Manimahesh Yatra by Helicopter: मणिमहेश यात्रा के लिए हैलीकॉप्टर सेवा शुरू, किराया 9,000 रुपए

punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 07:44 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

भरमौर (उत्तम): श्री मणिमहेश यात्रा के लिए रविवार को हैलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई। हैलीकॉप्टर सेवा सुबह 6 से शाम 7 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इस वर्ष मणिमहेश यात्रा के लिए टैंडर प्रक्रिया के बाद एक ही कंपनी ‘थुम्बी एविएशन’ को हैलीकॉप्टर सेवा के लिए अधिकार मिला है। इसके परिणामस्वरूप, इस साल केवल 1 ही हैलीकॉप्टर सेवा प्रदान करेगा। भरमौर से गौरीकुंड का किराया 9,000 रुपए तय किया गया है। एक तरफ का किराया 4,500 रुपए है। 

हैलीकॉप्टर टिकटें भरमौर हैलीपैड के पास खरीदी जा सकती हैं। हैलीकॉप्टर से जाने वाले श्रद्धालु होटल भरमौर व्यू के सामने शॉपिंग कॉम्प्लैक्स के पास पंजीकरण करवा सकते हैं। इसकी ऑनलाइन बुकिंग भी की जा रही है। रविवार को शुरू हुई इस सेवा में सुबह उड़ानें हुईं मगर बाद में गौरीकुंड में धुंध छा जाने के कारण उड़ानें बंद करनी पड़ीं। आमतौर पर यहां एक दम धुंध छा जाने से उड़ानें सुबह-सुबह ही हो पाती हैं। 

अगर मौसम साफ रहता है तो दिन भर उड़ानें चलती हैं। हालांकि इस बार यात्रियों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है, अगर यात्रियों की संख्या अधिक हो गई तो एक हैलीकॉप्टर होने के कारण बहुत से लोग लाइन में लगे रह सकते हैं क्योंकि पिछले वर्ष 2 कंपनियों के 2 हैलीकॉप्टर होने के बावजूद भी कई लोग हवाई सेवा से यात्रा नहीं कर पाए थे, उन्हें अपनी बुकिंग के पैसे वापस लेने पड़े थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News