मणिमहेश यात्रा में पत्थर लगने से दिल्ली की युवती की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Aug 31, 2022 - 10:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भरमौर: मणिमहेश यात्रा पर जा रही एक युवती की सिर में पत्थर लगने से मौत हो गई। युवती की पहचान दामिनी (19) पुत्री गुरमीत सिंह मेहता निवासी वाई. 4-सी, बुद्ध विहार, नई दिल्ली के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब हड़सर-धन्छो पैदल मार्ग से युवती अपनी बहन व मामा के साथ नाले के पास से गुजर रही थी तो पहाड़ी से अचानक पत्थर गिरने शुरू हो गए। इस दौरान युवती के सिर पर पत्थर के टकराने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। युवती को पर्वतारोहण संस्थान के बचाव दलों ने हड़सर पहुंचाया जहां से उसे एम्बुलैंस में भरमौर लाया गया परंतु डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
कम अंक देने पर छात्रों ने शिक्षक को पेड़ से बांधकर पीटा
दुमका, 30 अगस्त (एजैंसी): झारखंड के दुमका जिले में एक आवासीय विद्यालय में कक्षा नौवीं की प्रायोगिक परीक्षा में कम अंक मिलने पर कुछ छात्रों ने गणित के एक शिक्षक तथा स्कूल के एक लिपिक की कथित तौर पर एक पेड़ से बांधकर पिटाई की। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय में सोमवार को यह घटना घटी। पुलिस ने बताया कि स्कूल में नौवीं कक्षा के 32 में से 11 छात्रों को ग्रेड-डीडी प्राप्त हुए जिसे अनुत्तीर्ण के समकक्ष माना जाता है। गोपीकांदर थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने कहा, ‘‘मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है क्योंकि स्कूल प्रबंधन ने घटना की कोई लिखित शिकायत नहीं की है।