Amarnath Yatra 2025 Registration: अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 07:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (कमल): 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गई है। अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन करने के लिए भक्तों को अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा। यहां से श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए एक तस्वीर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ई-मेल आई.डी. की जरूरत होगी।
यात्रियों को अपने साथ अपना एक हैल्थ सर्टीफिकेट भी रखना होगा। अलबत्ता 15 अप्रैल से बैंकों के माध्यम से अग्रिम यात्री पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी।
गौरतलब है कि इस साल 3 जुलाई से वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है जोकि 9 अगस्त तक चलेगी। इस बार पूरे 39 दिन भक्तों को बाबा बर्फानी के दर्शन करने का सुअवसर मिलेगा। जम्मू-कश्मीर सरकार इस बार यात्रियों के लिए और भी अच्छी सुविधाएं देने वाली है। सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। देश भर में 533 बैंक शाखाओं में 15 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी जाएगी। बैंकों में रजिस्ट्रेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है। पंजाब नैशनल बैंक, जम्मू और कश्मीर बैंक, यस बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं में तीर्थयात्रियों की एडवांस रजिस्ट्रेशन की जाएगी।
श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अनुसार गर्भवती महिलाएं, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 13 साल से कम उम्र के बच्चों को अमरनाथ यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपए भरनी होगी। फार्म भरने के बाद यात्रा परमिट की सॉफ्ट कापी प्रदान की जाएगी जिसका प्रिंट निकलवाकर यात्रा के दौरान अपने पास रखना जरूरी है। वहीं ऑफलाइन के लिए तीर्थयात्रियों को पंजाब नैशनल बैंक, जम्मू एंड कश्मीर बैंक, यस बैंक और एस.बी.आई. में जाना होगा वहां पर फार्म भरकर जमा कराने होंगे जिसके उपरांत परमिट मिल जाएगा।