विहिप ने जहांगीरपुरी में निकाली भव्य शोभा यात्रा
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 08:26 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: हनुमान जयंती के अवसर पर शनिवार को विहिप ने जहांगीरपुरी में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किय। शोभा यात्रा में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मुकेश खांडेकर , प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता, बजरंग दल सह संयोजक कुलदीप चौहान, विभाग मंत्री राजीव और जिला मंत्री प्रेम कुमार शर्मासमेत अन्य मौजूद रहे। प्रान्त मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए भी धन्यवाद किया।
इस अवसर पर सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि जहां कभी एक स्थान पर शोभायात्रा निकलती थी आज एक दिन में तीन-चार शोभायात्राएं जहांगीरपुरी में निकल रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज में एक प्रकार की जागरूकता आई है कि जितना हमें रोकने की कोशिश होगी, उतना ही हम आगे बढ़ेंगे। विहिप के प्रांत प्रचार सह प्रमुख संजीव कुमार ने कहा कि इस शोभा यात्रा में भाग लेने वाले सभी बजरंगी भाइयों को प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने बधाई दी और कहा कि शामिल होने वाले पूरे भारत के युवाओं का नेतृत्व और प्रतिनिधित्व करते हुए इस यात्रा में सहभागी हो रहे हैं।
शोभा यात्रा के दौरान भक्तों ने भक्ति और उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में एक धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल बना रहा। संजीव कुमार ने बताया कि हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को किराड़ी,अरविंद नगर, जनकपुरी, प्रेम नगर, भलस्वा, विपिन गार्डन में शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद पंद्रह से 23 अप्रैल के मध्य ब्रह्मपुरी, तिलकनगर, जनकपुरी, रमेश नगर, टैगोर गार्डन, विकासपुरी, डाबड़ी मोड़, व रघुबीर नगर में शोभा यात्रा निकाली जाएगी।