अमृतसर से नांदेड बस यात्रा, श्रद्धालुओं के पहले जत्थे का दिल्ली सीमा पर किया गया स्वागत

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 02:35 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  श्री दरबार साहिब अमृतसर से हजूर साहिब नांदेड़ के लिए स्लीपर बस सेवा का शुभारंभ किया गया है। श्रद्धालुओं का पहला जत्था शुक्रवार को दिल्ली सीमा पर बेलामाउंड होटल पहुंचा यहां उद्यमी डा. गुरमीत सिंह, मनदीप सिंह द्वारा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का सत्कार किया गया। 
इस मौके पर हजूर साहिब बोर्ड के प्रशासक डा. विजय सतबीर सिंह, सलाहकार जसवंत सिंह बोबी, इन्डो कैनेडीयन के सीईओ एसएस कोहली, पटना साहिब बोर्ड के मीडिया प्रभारी सुदीप सिंह ने पहुंचकर संगत का स्वागत किया। डा. विजय सतबीर सिंह एवं जसवंत सिंह बोबी ने श्रद्धालुओं को  हजूर साहिब में पुख्ता प्रबन्ध का आश्वासन दिया व डा. गुरमीत सिंह ने इस स्थान पर लंगर की व्यवस्था करने की बात कही। 
बता दें कि यह यात्रा रोजाना अमृतसर से और दूसरी हजूर साहिब से चलेगी जो कि करीब 36 घंटे का सफर तय करके अपने गंतव्य पर पहुंचेगी। श्रद्धालुओं को बस में सभी सुविधाएं मिलेंगी। जसवंत सिंह बोबी ने बस को तख्त पटना साहिब के लिए भी चलाये जाने का आग्रह किया। बस के शुरु होने से संगत को सुविधा मिलेगी। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News