Makar Rashifal 2021: मकर राशि के लिए वर्ष 2021 का भविष्यफल
punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 06:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Makar Varshik Rashifal 2021: वर्ष 2021 दस्तक देने के लिए तैयार है। जो लोग ज्योतिष विद्या पर यकीन और ग्रह नक्षत्रोंं की चाल पर विश्वास रखते हैं , उन्हें यह जिज्ञासा होना स्वाभाविक रहता है कि आने वाला साल उनके लिए कैसा रहेगा ? पारिवारिक स्थिति कैसी रहेगी ? आर्थिक मामलों को लेकर वर्ष कैसे बीतेगा ? बिजनेस कैसा चलेगा ? कैरियर में कौन सा मुकाम हासिल होगा ? नौकरी मिलेगी या नहीं ? प्रमोशन हो पाएगी या नहीं ? प्रेम जीवन कैसा रहेगा ?अधूरे छूटे काम भविष्य में पूरे हो पाएंगे या नहीं ? यानी तरह-तरह के सवाल जेहन में उमड़ने-घुमड़ने लगते हैं।
वर्ष 2021 की शुरुआत पुष्य नक्षत्र में कन्या लग्न और कर्क राशि में हो रही है। देव गुरु बृहस्पति अपनी नीच मकर राशि में होंगे और 6 अप्रैल को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। शनिदेव पूरा साल अपनी मकर राशि में विराजमान रहेंगे। राहु वृषभ राशि में तथा केतु वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे । मंगल ग्रह मेष राशि से वृश्चिक राशि तक में वर्ष भर गोचर करेंगे और इसी तरह अन्य ग्रह भी बारी-बारी से सभी राशियों में भ्रमण करते रहेंगे।
आज जानेंगे मकर राशि के लिए नया साल अपनी बंद मुट्ठी में क्या लेकर आ रहा है लेकिन इससे पहले मकर राशि के लोग कैसे होते हैं और उनकी क्या विशेषताएं होती हैं। इस पर एक नज़र डालते हैं-
मकर राशि ज्योतिष के राशि चक्र की 10वीं राशि है। इस राशि के स्वामी शनि हैं। इस राशि में पैदा हुए लोग जिद्दी भी होते हैं, व्यवहार कुशल भी होते हैं और जिम्मेदार भी होते हैं। अपनी मेहनत और अपने अनुभव के दम पर यह जीवन में आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं। इनमें प्रेम करने की भावना भी प्रबल होती है। इनके भीतर गजब का आत्मविश्वास भी होता है । यह ईमानदार, सजग और विश्वसनीय दोस्त साबित होते हैं।
यहां क्लिक करके गुरमीत बेदी जी से जानें, साल के 12 महीनों में से कौन सा महीना मकर राशि वालों के लिए कैसा रहने वाला है ?