Mahatma Gandhi Mandir : गांधी जी का मंदिर
punjabkesari.in Sunday, Feb 27, 2022 - 02:00 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Inspirational Story: एक बार गांधी जी को एक पत्र मिला जिसमें लिखा था कि शहर में गांधी मंदिर की स्थापना की गई है जिसमें रोज उनकी मूर्ति की पूजा-अर्चना की जाती है। यह जानकर गांधी जी परेशान हो उठे। उन्होंने लोगों को बुलाया और अपनी मूर्ति की पूजा करने के लिए उनकी निंदा की।
इस पर उनका एक समर्थक बोला, ‘‘बापू जी, यदि कोई व्यक्ति अच्छे कार्य करे तो उसकी पूजा करने में कोई बुराई नहीं है।’’ उस व्यक्ति की बात सुनकर गांधी जी बोले, ‘‘आप कैसी बातें कर रहे हो ? जीवित व्यक्ति की मूर्ति बनाकर उसकी पूजा करना बेढंगा कार्य है।’’
इस पर वहां मौजूद लोगों ने कहा, ‘‘बापू जी हम आपके कार्यों से बहुत प्रभावित हैं, इसलिए यदि आपको यह सम्मान दिया जा रहा है तो इसमें गलत क्या है।’’ गांधी जी ने पूछा, ‘‘आप मेरे किस कार्य से प्रभावित हैं ?’’ यह सुनकर एक युवक बोला, ‘‘बापू, आप हर कार्य पहले स्वयं पर करते हैं, हर जिम्मेदारी को अपने ऊपर लेते हैं और अहिंसक नीति से शत्रु को भी प्रभावित कर देते हैं। आपके इन्हीं सद्गुणों से हम बहुत प्रभावित हैं।’’
गांधी जी ने कहा, ‘‘यदि आप मेरे कार्यों और सद्गुणों से प्रभावित हैं तो उन सद्गुणों को आप लोग भी अपने जीवन में अपनाइए।’’ इसके बाद उन्होंने मंदिर की स्थापना करने वाले लोगों को संदेश भिजवाते हुए लिखा कि आपने मेरा मंदिर बनाकर अपने धन का दुरुपयोग किया है। इस धन को आवश्यक कार्य के लिए प्रयोग किया जा सकता था। इस तरह उन्होंने अपनी पूजा रुकवाई।