Mahakumbh 2025 Maghi Purnima Snan: माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व से एक दिन पहले उमड़े श्रद्धालु

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 08:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुंभ नगर (एजैंसी): महाकुंभ मेले में बुधवार को माघी पूर्णिमा स्नान के साथ श्रद्धालुओं का एक महीने का कल्पवास पूरा हो जाएगा। वे अपने अपने घरों को लौटना शुरू कर देंगे।

मेला प्रशासन ने माघी पूर्णिमा स्नान को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के निजी और सार्वजनिक वाहनों को 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद संबंधित मार्ग की पार्किंग (वाहन ठहराव स्थल) में खड़ा कराया जाएगा ताकि शहर में यातायात अव्यवस्था न हो और श्रद्धालु पैदल सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकें। 

श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने 11 फरवरी की शाम पांच बजे से पूरे प्रयागराज शहर को भी ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया है। केवल आपातकालीन सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष यातायात योजना 12 फरवरी को स्नान संपन्न होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News