Mahakumbh 2025: 1.29 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, अब तक 34.90 करोड़ ने किया स्नान
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 07:56 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रयागराज (इंट.): प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को 1.29 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 34.90 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। बसंत पंचमी स्नान को देखते हुए 4 फरवरी तक प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है।
वी.वी.आई.पी. पास भी रद्द कर दिए गए हैं। निगरानी के लिए हैलीकॉप्टर तैनात किया गया है। 4 फरवरी तक श्रद्धालुओं को अपने वाहन शहर के बाहर पार्किंग में खड़े करने होंगे। पार्किंग से वे शटल बस से या पैदल घाटों तक पहुंच सकेंगे। बड़े और छोटे वाहनों की पार्किंग अलग कर दी गई है। प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। एक साइड से श्रद्धालु आएंगे तो दूसरी साइड से निकासी होगी।