Mahakumbh 2025: रूस और यूक्रेन समेत कई देशों के राजनयिक संगम में लगाएंगे डुबकी
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 07:40 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुंभ नगर (प.स.): विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम प्रयागराज महाकुंभ में 73 देशों के राजनयिक पहली बार यहां संगम में स्नान करने आ रहे हैं जिसमें युद्ध में उलझे रूस और यूक्रेन के राजदूत भी शामिल हैं। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने यह पुष्टि की है कि 1 फरवरी को 73 देशों के राजनयिक महाकुंभ का महात्म्य देखने आ रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने प्रदेश के मुख्य सचिव को इसके लिए पत्र भी लिखा है। उन्होंने बताया कि इस पत्र में लिखा गया है कि दुनियाभर के राजनयिक महाकुंभ नगर में बड़े हनुमान जी और अक्षयवट के दर्शन भी करना चाहते हैं। जिन देशों के राजनयिक आ रहे हैं उनमें जापान, अमरीका, रूस, यूक्रेन, जर्मनी, नीदरलैंड, कैमरून, कनाडा, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, पोलैंड और बोलिविया शामिल हैं।