Maha Kumbh 2025: 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई, ‘त्रिवेणी संगम में डुबकी’

punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 07:23 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुम्भ नगर, लखनऊ (प.स.,नासिर): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में करवाए जा रहे महाकुम्भ में अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के अनुसार, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का यह आंकड़ा बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे ही पार हो गया। 

श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, प्रतिदिन संगम में डुबकी लगाने और आध्यात्मिक पुण्य के लिए लाखों लोग पहुंच रहे हैं। इस बार महाकुम्भ में 45 करोड़ से अधिक लोग डुबकी लगाएंगे। महाकुम्भ की शुरूआत में ही 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाना सरकार के सटीक अनुमान की ओर संकेत दे रहा है। बयान में कहा गया कि अकेले बृहस्पतिवार को ही दोपहर 12 बजे तक 30 लाख लोगों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई जिसमें 10 लाख कल्पवासी और विदेश से आए श्रद्धालु तथा साधु-संत शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News