Mahakumbh 2025: सोमवार को 54.96 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 07:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुंभ नगर (इंट.): महाकुंभ 2025 में सोमवार शाम 6 बजे तक 54.96 लाख से अधिक लोगों ने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। इन 53.33 लाख लोगों में से 10 लाख से अधिक कल्पवासी शामिल रहे, जबकि 44.96 लाख तीर्थयात्रियों ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 8.80 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। 

त्रिवेणी संगम पर शाम की गंगा आरती की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आरती में शामिल होकर मोक्षदायिनी मां गंगा को नमन किया।
किन्नर अखाड़े के पास आग लगने की खबर, लोगों ने बुझाई  महाकुंभ के सैक्टर 16 किन्नर अखाड़े के सामने श्री हरि दिव्य साधना पीठ प्रतापगढ़ टैंट में आग लगने की खबर है। घटना आज सुबह की बताई जा रही है। करीब साढ़े 9 बजे की घटना है। शिविर में आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों ने बड़ी हिम्मत और समझदारी का काम दिखाया है। 

स्थानीय लोगों ने पानी और बालू डालकर आग को बुझा लिया जिससे कोई भी बड़ा नुकसान होने से बच गया। वहीं, इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि भी नहीं हुई है। माना जा रहा है कि आज की आग बीड़ी, सिगरेट या अन्य धूम्रपान वाली चीज से लगी है।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News