Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले के लिए मुफ्त यात्रा नहीं कराएगा रेलवे
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 07:29 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (प.स.): रेल मंत्रालय ने उन दावों को बेबुनियाद और भ्रामक करार देते हुए बुधवार को खारिज किया कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा की अनुमति दी जाएगी। मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई प्रावधान मौजूद नहीं है।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “भारतीय रेलवे के संज्ञान में आया है कि कुछ मीडिया संस्थान ऐसी खबरें प्रसारित कर रहे हैं कि महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को मुफ्त यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।”