Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ के लिए 2100 करोड़ रुपए का विशेष अनुदान मंजूर

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 08:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रयागराज (एजैंसी): केंद्र सरकार ने जनवरी, 2025 से शुरू हो रहे महाकुम्भ मेले के लिए 2100 करोड़ रुपए की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की है। इसमें से 1,050 करोड़ रुपए की पहली किस्त मंगलवार को जारी कर दी गई। केंद्र ने यह विशेष सहायता ऐसे समय में स्वीकृत की है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाकुम्भ की औपचारिक शुरुआत करने 13 दिसम्बर को प्रयागराज आ रहे हैं जहां वह कई बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन में ‘डबल इंजन' की सरकार विश्व के सबसे बड़े सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक समागम प्रयागराज महाकुम्भ 2025 को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए संकल्पित है। इसी श्रृंखला में केंद्र द्वारा 2100 करोड़ रुपए की विशेष अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से आज 1,050 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी कर दी गई है।’ 

मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘केंद्र सरकार के इस सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित महाकुम्भ को साकार रूप देने में सहायता मिलेगी। दिव्य-भव्य-डिजिटल महाकुम्भ की संकल्पना की सिद्धि में सहायक इस उपहार के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार है।’

महाकुम्भ मेला के सकुशल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र से एकमुश्त विशेष सहायता अनुदान के रूप में धनराशि स्वीकृत करने का विशेष अनुरोध किया था। राज्य की योगी आदित्यनाथ की सरकार पहले ही 5,435.68 करोड़ रुपए महाकुम्भ के आयोजन के लिहाज से 421 परियोजनाओं पर खर्च कर रही है। इसके अंतर्गत आधारभूत सुविधाओं जैसे-सड़कों का चौड़ीकरण, रिवर फ्रंट का निर्माण, विभिन्न चौराहों का सौंदर्यीकरण आदि शामिल हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News