Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ मेले में ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2024 - 07:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुंभ नगर (एजैंसी): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अगले वर्ष जनवरी में आयोजित किए जाने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुक्रवार को ड्रोन रोधी प्रणाली तैनात की गई। 

एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुंभ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि बिना अनुमति के उड़ाए जाने वाले ड्रोन को लेकर भी बेहद सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया, ‘महाकुंभनगर में शुक्रवार को हवा में फर्राटा भरते दो ड्रोन को पकड़ा गया। हालांकि ये ड्रोन फोटोग्राफी के उद्देश्य से स्थानीय लोगों द्वारा उड़ाए जा रहे थे और कोई अवैध गतिविधि में संलिप्त नहीं थे।

इसलिए उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।’ द्विवेदी ने बताया कि महाकुंभ मेला क्षेत्र में ड्रोन रोधी प्रणाली सक्रिय होने के साथ ही अब बिना अनुमति के कोई भी व्यक्ति ड्रोन नहीं उड़ा सकेगा और ड्रोन उड़ाने के लिए उसे पुलिस से अनुमति लेनी होगी। बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News