Maha kumbh: महाकुंभ में 1.09 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 07:32 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_07_32_274527848mahakumbh.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुंभनगर, लखनऊ (इंट.,नासिर): महाकुंभ मेले मेंं रोजाना की तरह आज भी संगम के घाटों पर लोगों की भीड़ रही।
मेले की शुरूआत से अब तक 42 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। आज अब तक 10 लाख कल्पवासियों के अलावा 99.65 लाख श्रद्धालु भी स्नान कर चुके हैं। कुल 1.09 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं।