Maha Kumbh 2025: पहली बार कुंभ मेले में ‘कालिका पीठम’ के भिक्षु केरल से आएंगे
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 08:12 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
तिरुवनंतपुरम : केरल में ‘मठवासी समुदाय’ इस वर्ष ‘महाकुंभ’ के साथ राज्य की आध्यात्मिक विरासत को जोड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है। ‘कालिका पीठम’ के प्रबंध न्यासी साधु आनंदवनम ने मंगलवार को बताया, ‘पहली बार केरल के साधु संगठित तरीके से भाग लेंगे, जो आदि शंकराचार्य के जन्मस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे, जिन्होंने मठवासी परंपराओं को पुनर्जीवित करने और कुंभ मेले जैसे भव्य आध्यात्मिक समारोहों को फिर से स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इस भागीदारी का नेतृत्व ‘कलिका पीठम’ की ओर से किया जा रहा है, जो ‘श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा’ से संबद्ध है।’
उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से सभी राज्यों को निमंत्रण दिए जाने के बावजूद, केरल सरकार ने अभी तक अपने आधिकारिक प्रतिनिधित्व की घोषणा नहीं की है। इस संदर्भ में, मठवासी समुदाय की पहल राज्य की आध्यात्मिक विरासत को इस प्राचीन परंपरा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’