Maha Kumbh 2025: कुम्भ में जनसैलाब 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान

punjabkesari.in Monday, Feb 17, 2025 - 07:34 AM (IST)

 

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुम्भ नगर (एजैंसी): महाकुम्भ में अमृत स्नान पर्व और अन्य स्नान पर्व माघी पूर्णिमा बीत जाने के बाद भी आस्था का जनसैलाब थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को शाम आठ बजे तक 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया।मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक रविवार को शाम आठ बजे तक 1.49 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ में स्नान किया। 

13 जनवरी से अब तक 52.96 करोड़ लोग महाकुम्भ में स्नान कर चुके हैं। इस बीच, रविवार को महाकुंभ का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ महाकुम्भ मेला में यातायात और अन्य सुविधाओं की समीक्षा की और प्रयागराज आ रहे सभी श्रद्धालुओं से यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की। योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं से भंडारे और प्रसाद वितरण की पवित्र व्यवस्था को अनवरत जारी रखने की भी अपील की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News