Mahakumbh 2025: त्रिस्तरीय होगी महाकुम्भ की सुरक्षा व्यवस्था
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 07:27 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुम्भ नगर (प.स.) नए साल को लेकर यहां के मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसी के साथ महाकुम्भ मेला क्षेत्र, प्रयागराज और आसपास के जिलों में खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (कुम्भ) राजेश द्विवेदी ने बताया कि गलत इरादों को लेकर यहां कोई भी प्रवेश न कर सके, इसके लिए जनपद प्रवेश के दौरान एक-एक व्यक्ति की जांच की व्यवस्था की गई है।
द्विवेदी ने बताया है कि मंदिरों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्होंने बताया कि महाकुम्भ, प्रयागराज और आसपास के जिलों में त्रिस्तरीय सुरक्षा तंत्र लागू किया गया है।