Magh Purnima: माघ पूर्णिमा पर इस विधि से करें पूजा, कभी नहीं होगी धन की कमी
punjabkesari.in Monday, Feb 19, 2024 - 10:05 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Magh Purnima 2024: 24 फरवरी को माघ माह की पूर्णिमा तिथि है। माघ के दौरान लोग पूरे महीने में सुबह जल्दी गंगा या यमुना में स्नान करते हैं। पौष पूर्णिमा से शुरू होने वाला दैनिक स्नान माघ पूर्णिमा पर समाप्त होता है। ऐसा माना जाता है कि इस दौरान किए गए सभी दान कार्य आसानी से फलित होते हैं। इसलिए लोग अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों को दान देते हैं।
Lingam: शिव जी की पूजा ही क्यों होती है लिंग रूप में, जानें अद्भुत रहस्य
आज का राशिफल 19 फरवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (19th February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 19 फरवरी - शायद कभी न कह सकूं मैं तुमको कहे बिना समझ लो तुम शायद
Weekly numerology (19th-25th february): जन्म तिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह
माघी पूर्णिमा पूजा विधि (Maghi Purnima Puja Vidhi 2024) इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर घर की साफ-सफाई करें। गंगा नदी या पवित्र नदियों में स्नान संभव न हो तो घर पर ही गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें और भगवान का ध्यान कर सर्वप्रथम भगवान भास्कर को "ॐ नमो नारायणाय" मंत्र का जाप करते हुए अर्घ्य दें।
पूर्णिमा के दिन धन की देवी लक्ष्मी जी को पीले तथा लाल रंग सामग्री अर्पित करने से वे प्रसन्न होती हैं। लक्ष्मी जी और कुबेर की विशेष कृपा मिलती है और पूर्णिमा की रात में किए गए पूजन से कभी भी धन की कमी महसूस नहीं होती है।
माघ पूर्णिमा के दिन मोर पंख को बांसुरी में लपेट कर पूजन करने से भगवान मुरलीधर अति प्रसन्न होकर वरदान देते हैं।
माघ पूर्णिमा के दिन भगवान श्री कृष्ण को सफेद पुष्प, चमकीले वस्त्र, गुलाब, मोती, फल, चावल और खीर या सफेद रंग मिठाई चढ़ाने से वे प्रसन्न होकर आशीष देते हैं।
माघ पूर्णिमा पर एक बड़ा दीया लेकर उसमें शुद्ध घी और चार लौंग रखकर अखंड ज्योत जलाने से ईश कृपा बरसती है।
माघ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा को खीर अर्पित करने से चंद्र देव की कृपा प्राप्त होती है।
पूर्णिमा के दिन तुलसी के पौधे की आराधना करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
गुरमीत बेदी
gurmitbedi@gmail.com