Magh Mela 2026: प्रयागराज में उमड़ेगी श्रद्धा की लहर, माघ मेला देगा महाकुंभ जैसा अनुभव

punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 08:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Magh Mela 2026: प्रयागराज के संगम क्षेत्र में इस बार माघ मेला महाकुंभ जैसी भव्यता लिए नजर आने वाला है। प्रशासन ने मेले की तैयारियों को लेकर विशेष योजना बनाई है, ताकि श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं आसानी से मिल सकें। सरकार ने मेले की व्यवस्थाओं के लिए लगभग 42 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस राशि से सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, सफाई और सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया जाएगा। मेले के दौरान संगम तट पर आस्था और सनातन संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी जहां साधु-संतों के शिविर सजेंगे और लाखों श्रद्धालु पुण्य स्नान करने पहुंचेंगे।

प्रशासन का कहना है कि इस बार माघ मेला पर्यावरण अनुकूल और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखते हुए आयोजित किया जाएगा। हर सेक्टर में बेहतर प्रकाश व्यवस्था, अस्थायी आवास, चिकित्सा केंद्र और सुरक्षा तैनाती की जा रही है। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि भारत की सनातन परंपरा और संस्कृति की गौरवशाली झलक भी प्रस्तुत करेगा।

3 जनवरी से शुरू होगा माघ मेला
प्रयागराज के संगम तट पर इस बार 3 जनवरी 2026 से माघ मेला की शुरुआत होने जा रही है। पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के साथ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। प्रशासन ने मेले की तैयारियों को लेकर पूरी व्यवस्था संभाल ली है। इस बार का माघ मेला धार्मिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक गतिविधियों से सराबोर रहेगा। संगम तट पर लाखों श्रद्धालु एकत्र होकर सनातन परंपरा और आस्था का अद्भुत संगम रचेंगे।

मेले के दौरान कुल पांच प्रमुख स्नान पर्व होंगे 
3 जनवरी: पौष पूर्णिमा (पहला स्नान)
15 जनवरी: मकर संक्रांति (दूसरा स्नान)
18 जनवरी: मौनी अमावस्या (तीसरा और सबसे बड़ा स्नान पर्व)
23 जनवरी: बसंत पंचमी (चौथा स्नान)
1 फरवरी: माघी पूर्णिमा (पांचवां स्नान)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News