Madhepura: बीन बजते ही नकली शिव को असली सांप ने डंसा

punjabkesari.in Friday, Jun 23, 2023 - 08:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मधेपुरा (इंट): बिहार के मधेपुरा जिले के मुरलीगंज दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में बुधवार रात अष्टयाम के दौरान भगवान शिव बने व्यक्ति को उसके गले में लटके जहरीले सांप ने डस लिया जिस कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाला केवल 30 साल का था। घटना के बाद से मृतक युवक के परिवार में मातम छाया हुआ है।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
 
दरअसल, मुरलीगंज दुर्गा मंदिर परिसर में अष्टयाम पर कीर्तन का कार्यक्रम चल रहा था और इसी दौरान बीन बजने पर शिव बने 30 साल के मुकेश कुमार को सांप ने डस लिया। मुकेश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की जगह भजन-मंडली के लोगों ने सांप का जहर उतरवाने के लिए झाड़-फूंक करवाई। इलाज में देरी होने के कारण मुकेश की तबीयत बिगड़ने लगी। तब उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचाया गया। मुकेश की हालत देखते हुए चिकित्सक ने उसे मधेपुरा मैडिकल कॉलेज रैफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही मुकेश ने दम तोड़ दिया। मुकेश की मौत से घबराए भजन मंडली के लोग वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचे और उसके शव को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए।

PunjabKesari  kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News