मां दर्शी जी के शुभ आगमन से महानगर हुआ राममय

punjabkesari.in Saturday, Nov 23, 2019 - 09:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जालंधर (चांद, जतिंद्र): श्री राम शरणम् पानीपत से परम श्रद्धेय मां दर्शी जी के शुक्रवार को जालंधर शुभ आगमन पर पूरा महानगर राममय व भक्तिमय हो गया। 

PunjabKesari Maa Darshi ji Shri Ram Sharanam Panipat

सुबह से ही साधक अनुशासनबद्ध तरीके से मां का दर्शन करने के लिए श्री राम शरणम् 185 सिविल लाइंस शास्त्री मार्कीट के बाहर व अंदर हाथों में फूलों के गुलदस्ते पकड़ कर खड़े थे। साधकों के लिए उनका विशेष आगमन किसी दीवाली महोत्सव से कम नहीं लग रहा था। 

PunjabKesari Maa Darshi ji Shri Ram Sharanam Panipat

वर्णनीय है कि परम श्रद्धेय मां दर्शी जी 23 व 24 नवम्बर को सायं 3.15 से 4.30 बजे तक संत शिरोमणि स्वामी सत्यानंद जी महाराज एवं परम तपस्विनी मां शकुंतला देवी जी के मांगलिक आशीर्वाद से अमृतवाणी संकीर्तन एवं अनमोल व जीवन को नई दिशा देने वाले प्रवचनों से संगतों को निहाल करेंगी तथा 24 नवम्बर को सत्संग उपरांत वह प्रभु श्री राम भक्तों को दीक्षा प्रदान कर सेवा व साधना में आगे बढऩे के लिए शुभ आशीर्वाद प्रदान करेंगी।  

PunjabKesari Maa Darshi ji Shri Ram Sharanam Panipat


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Related News