लव राशिफल 16 अक्टूबर- जन्म-जन्म साथ चलना यूंही कसम तुम्हे कसम आके मिलना यही

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 02:40 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) एक दूसरे की बातों को सुनें, फिर फैसला करें। जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए। ऐसा करने से आपका प्यार और भी गहरा होता जाएगा व आपसी समझ बढ़ेगी।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) सीधी बात करने की आदत डालें, बातों को घुमा-फिराकर न करें। अपने रिलेशन को स्पेस दें। ऐसा करने से एक-दूसरे के प्रति समझ, आदर और सम्मान बढ़ेगा।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) उदास पार्टनर को मनाने के लिए अपने शाही अंदाज से सरप्राइज दें। उन्हें जताएं कि वो आपके लिए कितने खास हैं। ज़िम्मेदार और केयरिंग साथी बनकर लव लाइफ को मस्त बनाएं। 

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) जितनी जल्दी हो सके पार्टनर को दिल की बात बता दें। यदि घर पर भी शादी की बात करनी है तो समय अच्छा है। ध्यान रखें, हड़बड़ाहट में कहीं आपसे कोई गलती न हो जाए। लेने के देने पड़ सकते हैं।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) साथी के साथ अच्छा बॉन्ड रहेगा। एक-दूसरे की पसंद-नापसंद का ध्यान रखेंगे तो रिश्ता बहुत मज़बूत बनेगा। कहीं बाहर घुमने अथवा देश-विदेश जाने का प्रोग्राम बन सकता है।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) अपने बिगड़ते रिश्ते को संभालने के लिए सबसे पहले खुद आदर्श पार्टनर बनें। साथी को सपोर्ट करें और उन्हें खुशनुमा माहौल देने की कोशिश करें। बाहर घूमने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं। 

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज इस राशि के लोग एक-दूसरे के प्रति कुछ खास आकर्षण महसूस करेंगे, जो उनकी लव लाइफ को रंगीन बना देगा। एक-दूसरे को लाइफ में आगे बढ़ने के लिए मदद करें।  

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आपके रिश्ते में अनदेखी दूरी आ रही है। व्यस्त भरे दिन में से कुछ प्यार भरे लम्हें पार्टनर के लिए जरूर निकालें। एक-दूसरे से खुलकर बात करें। कोई भी बात छुपाएं नहीं।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) मैरिड अनमैरिड लोग अपने पार्टनर के साथ तुम या मैं शब्दों का चयन करने की बजाय ‘हम’ शब्द का यूज करें। एक-दूसरे को सम्मान देंगे तभी आपका रिश्ता आगे बढ़ पाएगा।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज कई परेशानियां आएंगी लेकिन पार्टनर के साथ मिलकर उनका समाधान निकाल लेंगे। हालात जैसे भी हों, एक-दूसरे पर अपना भरोसा बनाए रखें, तभी कामयाब होंगे। 

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आप अपना एनर्जी लेवल लव लाइफ में नकारात्मक रूप से बूस्ट कर रहे हैं। ये आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है। मेडिटेशन करें, इससे हेल्थ और रिश्ते में सुधार आएगा।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) अपनी लव लाइफ को समय-समय पर बूस्ट करते रहें, तभी रिलेशनशिप में प्यार और सौहार्द बना रहेगा। पार्टनर को खुश करने के लिए कुछ नया ट्राई करते रहें, तभी बात बनेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News