लव राशिफल 27 फरवरी - धड़कने बढ़ रही है वो करीब आ रहा है ख़ुशनसीबी बनके मेरा वो नसीब आ रहा है
punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 06:38 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज लव लाइफ में रोमांस की बहार छाई रहेगी। साथी के साथ इंटीमेसी का पूरा मजा लेंगे। इस राशि के सिंगल लोग क्रश को देखने के लिए बेताब रहेंगे।
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी की किसी बात से नाराज रहेंगे। साथी आपको मनाने के लिए कोई स्पेशल तोहफा दे सकते हैं। सिंगल प्रोन मूवी का सहारा लेकर अपनी तड़प दूर करने की कोशिश करेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी अपने बेड रोमांस में कुछ मनचाहे बदलाव करने के लिए प्रोन मूवी का सहारा लेंगे। जो दोनों की तड़प को दूर करने का काम करेगा। सिंगल अपने अकेलेपन से परेशान रहेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज अपने चारों तरफ प्रेम का माहौल देखकर साथी आपके साथ रोमांस करने के नए-नए प्लान बनाएंगे। आपकी हर इच्छा पूरी होगी। सिंगल क्रश के पास जाकर उन्हें अपना बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज आपकी चाहत का जादू साथी के सिर चढ़कर बोलेगा। दोनों दुनियादारी को भुलाकर एक-दूसरे की बांहों में खोए रहेंगे। सिंगल इंटरनेट पर अपना प्यार ढूंढने की कोशिश करेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी अपनी बोरिंग हो रही लव लाइफ में ताजगी लाने की कोशिश करेंगे। जिससे आप उनके और भी करीब आएंगे। सिंगल मन ही मन अपने सहकर्मी को अपना दिल दे बैठेंगे।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी के साथ बैठकर अपने भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोग अंतरंग पलों को बढ़ाने के लिए रोमांटिक बातों से रिर्चाज करेंगे। सिंगल क्रश की यादों में गुम रहेंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज लव लाइफ को मसालेदार बनाने के लिए साथी आपके सारे नखरों को सिर आंखों पर रखेंगे। सिंगल अकेलेपन से परेशान होकर एक्स से पैचअप कर लेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) जो लोग रिलेशन में हैं, अपने रिश्ते को लेकर घर वालों से बातचीत कर सकते हैं। मैरिड कपल्स हनीमून के लिए विदेश जाने का प्लान बनाएंगे। सिंगल की लाइफ में किसी खास की एंट्री हो सकती है।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज का दिन लव लाइफ के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आने वाला है। साथी अपने मनमौजी रवैये को छोड़ कर आपकी चाहत की और ध्यान देंगे। सिंगल एक तरफा आशिक बने रहेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज का दिन रोमांस के लिए बहुत लाभकारी साबित होने वाला है। साथी के साथ किसी रोमांटिक डेट पर जाने का प्लान बनाएंगे। सिंगल अपने एक्स की यादों में खोए रहेंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी अपनी रोमांटिक बातों से आपको बेड रोमांस करने के लिए आकर्षित करेंगे। जो दोनों को और करीब ले आएगा। सिंगल अपनी दीवानगी की हर हद पार कर देंगे।