लव राशिफल 22 दिसंबर- भीगा था रात भर मैं बरसी थी रात भर वो
punjabkesari.in Friday, Dec 22, 2023 - 07:17 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी की कम हो रही ऊर्जा को देखते हुए चुप रहना बेहतर समझेंगे लेकिन भविष्य में समस्याएं पैदा हो सकती हैं। सिंगल लव एक्सपर्ट्स से बात करके डबल होने में सफल रहेंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज लव लाइफ में किसी तीसरे को आने की इजाजत न दें। आप दोनों खुलकर बात करेंगे तो बिगड़े संबंधों को संभाला जा सकता है। सिंगल के दिमाग में कामुक विचार छाए रहेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज लंबे समय तक लव लाइफ का मजा लेंगे लेकिन साथी को थकान की वजह से हल्का बुखार हो सकता है। सिंगल घरवालों की पसंद से शादी करने के लिए राजी हो जाएंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज कामकाज़ और रोज़मर्रा की ज़िंदगी में अत्यधिक व्यस्त रहेंगे, लव लाइफ के लिए समय निकालने का समय नहीं मिलेगा। सिंगल के साथ उनका गिल्ट या अपराधबोध जुड़ा रहेगा।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज पर्सनल प्रॉबल्म्स की वजह से लव लाइफ में भी दरार आ सकती है। सिंगल अपने अकेलेपन को लेकर कुंठित होने की बजाय इधर-उधर टाइम पास करेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज आप दोनों में से किसी एक को तनाव अथवा लो रोमांस ड्राइव या ऐसी ही कुछ और समस्या हो सकती है। सिंगल में कामुकता की प्रवृति बढ़ेगी।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज रिलेशन्स के प्रति एक समान ऊर्जा नहीं दिखायी पड़ेगी, लव लाइफ में उतार-चढ़ाव रहेगा। सिंगल का दिन बहुत खुशनुमा रहेगा, उनकी हर डिज़ायर पूरी होगी।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज अनचाहे संबंध तनाव और असंतुष्टि का कारण बन सकते हैं। आपकी सिंगल लाइफ के मामले में कोई मदद नहीं कर सकता ऐसा सोचना सही नहीं है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज किसी थेरेपिस्ट से मिलकर मंद पड़ रही लव लाइफ में जोश लाने में कामयाब रहेंगे। सिंगल को अतीत में की गई गलतियों पर शर्मिंदगी होगी।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज आॉर्गेजम प्राप्त करने में सफल रहेंगे लेकिन साथी नाराज हो सकते हैं। सिंगल अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने के लिए घरवालों से कतराना छोड़ खुलकर बात करेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज लव लाइफ से जुड़े विचित्र विचार फैंटसी को बढ़ाएंगे लेकिन एंजॉय करने में सफल नहीं रहेंगे। सिंगल मनचाहा साथी न मिलने से थोड़ा परेशान रह सकते हैं।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज ठंडी पड़ रही लव लाइफ के प्रति चुप्पी साधना दोनों में अलगाव का कारण बन सकता है। सिंगल के दिल और दिमाग में सेक्सुअल थॉट चलते रहेंगे।