लव राशिफल 26 सितंबर- खुद को मैं भुलाने लगा तुझे सांसों में बसाने लगा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2023 - 06:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी आपको प्रॉपर रिचार्ज करने के लिए कुछ स्पेशल करने की कोशिश करेंगे। लव लाइफ में कुछ नयापन देखने को मिलेगा। सिंगल क्रश के साथ डिनर डेट पर जाने का प्लान बना सकते हैं।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी आप में रूमानी एहसास को जगाने के लिए गले लगाकर प्यार करेंगे। सिंगल किसी खास की यादों में खोए रहेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी के छूने से अंदर के हार्मोन जाग जाएंगे, जो इंटिमेसी के रूप में बाहर निकलेंगे। सिंगल क्रश को प्रपोज करने के लिए खास तैयारी करेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी प्यार और रोमांस को जीवित रखने के लिए यौन संबंध बनाएंगे, ताकि रिश्ते में इसकी खुशबू बनी रहे। सिंगल सोशल मीडिया पर किसी को अपना दिल दे बैठेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी से धोखा मिल सकता है, जो अंदर से दिल को तोड़ कर रख देगा। लव लाइफ में पार्टनर का कोई रिस्पांस देखने को नहीं मिलेगा। सिंगल क्रश से मोहब्बत भरी बातें करने की कोशिश करेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी यह एहसास दिलाएंगे कि आप उनके जीवन का कितना महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, जिस कारण प्यार और गहरा होता हुआ नजर आएगा। सिंगल दोस्तों के साथ कहीं पर घूमने जा सकते हैं।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी आपसे मिलने का प्लान तो बनाएंगे पर किसी काम में व्यस्त रहने के कारण मिलना संभव नहीं हो पाएगा। सिंगल की किसी के साथ हुई दोस्ती प्यार में बदल सकती है।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी स्थिति का लाभ उठाकर अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के साथ-साथ रोमांस करने के लिए भी समय निकाल लेंगे। सिंगल मन को शांत करने के लिए रोमांटिक गाने सुन सकते हैं।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी आपकी किसी बात को अनदेखा या अनसुना करेंगे, जिस कारण दोनों में बहस हो सकती है। सिंगल क्रश के साथ किसी दोस्त की शादी में शामिल हो सकते हैं।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी से रोमांस करते समय बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्रश को निहारकर सिंगल के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज आप दोनों का मिलना किसी नए रिश्ते की शुरुआत कर सकता है। साथी से कोई खास तोहफा मिलने की संभावना है। सिंगल दिल में छुपे अपने प्यार को क्रश के साथ शेयर करेंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी आपके साथ रोमांस तो करेंगे पर मेहनत का पूरा परिणाम न मिलने से संतुष्टि नहीं हो पाएगी। कार्यक्षेत्र में सिंगल की किसी के साथ नजदीकियां बढ़ सकती हैं।