Laughing buddha: धन और खुशियां चाहिए तो इस दिशा में रखें लाफिंग बुद्धा

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2023 - 10:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Laughing Buddha Statue: आज चाहे लाफिंग बुद्धा चीनि फेंगशुई में बहुत लोकप्रिय हैं लेकिन ये मूल रुप से जापान के रहने वाले थे। गौतम बुद्ध के शिष्य थे। इनका असली नाम होतई था। जब इन्हें आत्म ज्ञान की प्राप्ति हुई तो इन्होंने हंसना शुरू कर दिया। आमजनमानस में यह मुस्कराहट और हंसी-खुशी का संचार करते थे। हंसना और हंसाना ही इनका काम था। शयद इसी कारण से इन्हें लाफिंग बुद्धा कहा जाने लगा। घर में लाफिंग बुद्धा मुख्य द्वार के सामने स्थापित करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। आगंतुकों पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। इसकी अलग-अलग मुद्राएं होती हैं, जिनका फल भी अलग-अलग बताया गया है। चीनी मान्यतानुसार इसे बैडरूम में नहीं रखें। इसकी पूजा करना भी वर्जित है। इसे सजाकर रखें। बिना मांगे गिफ्ट में मिला लाफिंग बुद्धा अमूल्य और शुभ फलदायी है। इसे ड्रॉइंग रूम, पढ़ने के कमरे या ऑफिस में रखें। घर में लाफिंग बुद्धा को स्थापित करने का सबसे आदर्श स्थान दक्षिण पूर्व दिशा है।

PunjabKesari Laughing buddha

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Laughing Buddha Statue for Home: यदि आपको आर्थिक अभाव की वजह से मानसिक तनाव है तो घर में धन की पोटली थामे हुए लाफिंग बुद्धा लेकर आएं। मान्यता है की यह अपनी पोटली में आपकी सभी परेशानियों को भर लेंगे और अपार धन-संपदा देंगे।

PunjabKesari Laughing buddha
धन की गठरी लिए हुए बैठी मुद्रा वाले लाफिंग बुद्धा शुभ माने गए हैं।

बच्चों के साथ खेलते हुए बुद्धा संतान के इच्छुक दंपती के लिए उपयोगी हैं।

एक हाथ में सोने की गिन्नी तथा दूसरे हाथ में पंखा लिए हुए बुद्धा खुशहाली का प्रतीक हैं।

रोजवुड में क्रिस्टल के लाफिंग बुद्धा धन एवं रोजगार के नए स्रोत बनाते हैं।

बुद्धा विद् सेलिंग बोट अपने ऑफिस में टेबल पर रखें। नाव ऑफिस में अंदर की तरफ आती हुई दिखाई दे।

PunjabKesari Laughing buddha

धन की टोकरी वाले बुद्धा उपहार स्वरूप अपने रिश्तेदारों, मित्रों को भेंट करें।

ध्यान मुद्रा में बैठे बुद्धा घर में शांति लाते हैं।  

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News