Labh Panchami 2025: दीपावली पर रह गई है पूजा अधूरी, लाभ पंचमी के दिन करें अपनी आशा पूरी

punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 06:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Labh Panchami: लाभ पंचमी केवल एक धार्मिक पर्व नहीं बल्कि जीवन में नयी शुरुआत, सफलता और समृद्धि का प्रतीक है। यह दिन हमें सिखाता है कि परिश्रम के साथ श्रद्धा और विश्वास हो तो लक्ष्मी कृपा अवश्य प्राप्त होती है। चाहे आप व्यापारी हों, गृहस्थ हों या विद्यार्थी, लाभ पंचमी का पर्व सफलता का द्वार खोलने वाला शुभ अवसर है। मान्यता है कि दीपावली पर जो पूजा अधूरी रह जाती है, उसे लाभ पंचमी के दिन पूर्ण करने से विशेष फल मिलता है। जो व्यापारी इस दिन नया लेन-देन या नया अनुबंध करते हैं, उनका कार्य निश्चित रूप से सफल होता है। कई क्षेत्रों में इसे सौभाग्य पंचमी कहा जाता है क्योंकि इस दिन महिलाएं अपने परिवार की खुशहाली के लिए व्रत रखती हैं।

Labh Panchami

Labh Panchami Katha लाभ पंचमी की पौराणिक कथा
पुराणों में वर्णन आता है कि एक समय भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी पृथ्वी लोक पर भ्रमण के लिए आए। उन्होंने देखा कि अनेक लोग धन के पीछे भाग रहे हैं, लेकिन सही विधि से पूजा नहीं कर रहे। तब माता लक्ष्मी ने कहा, “जो मनुष्य दीपावली से लेकर पंचमी तक मेरे साथ गणेश जी की पूजा करेगा, उसे मैं कभी निर्धन नहीं होने दूंगी।”

तब से कार्तिक शुक्ल पंचमी के दिन गणेश-लक्ष्मी की संयुक्त पूजा का विधान प्रारंभ हुआ। एक अन्य कथा के अनुसार, इस दिन महर्षि व्यास ने भगवान गणेश को वेदों का ज्ञान दिया था, इसलिए इसे ज्ञान पंचमी भी कहा जाता है।

Labh Panchami
Labh Panchami Vrat Niyam लाभ पंचमी व्रत नियम
व्रती को इस दिन सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए।
किसी भी प्रकार का मांसाहार, शराब या नकारात्मक कर्म से दूर रहें।
पूरे दिन मन में शांति, प्रसन्नता और सकारात्मकता बनाए रखें।
संध्या समय माता लक्ष्मी के सामने दीपक जलाएं और परिवार के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना करें।

Labh Panchami

Labh Panchami Upay लाभ पंचमी के उपाय
पीली कौड़ियां लक्ष्मी जी के चरणों में रखकर पूजा करें और तिजोरी में रखें, धन वृद्धि होती है।
11 कौड़ियों पर हल्दी लगाकर पूजा करें और व्यापार स्थल पर रखें।
ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः मंत्र का जप पूरे दिन करते रहें।
शाम के समय घी का दीपक घर के मुख्य द्वार पर जलाएं।
गरीब या जरूरतमंद को भोजन कराने से पुण्य और सौभाग्य बढ़ता है।

Labh Panchami

Labh Panchami Vastu Tips वास्तु के अनुसार लाभ पंचमी पूजा दिशा
माता लक्ष्मी की प्रतिमा उत्तर दिशा की ओर मुख करके स्थापित करें और साधक दक्षिण की ओर मुख रखे।
दीपक पूर्व दिशा में जलाना शुभ माना गया है, यह सूर्य देव की ऊर्जा का प्रतीक है।
घर की उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) में पूजा करने से धन आगमन के योग बनते हैं।
दुकान या ऑफिस में शुभ लाभ और स्वास्तिक का चिन्ह मुख्य दरवाजे पर बनाना अनिवार्य माना गया है।

Labh Panchami


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News