Labh Panchami: मां लक्ष्मी की कृपा से लाभ पंचमी पर इन राशियों के जीवन में होगी धन वर्षा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 08:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Labh Panchami 2024: सनातन धर्म में लाभ पंचमी का बहुत विशेष महत्व है। हर साल कार्तिक महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन यह त्योहार मनाया जाता है। इसे सौभाग्य पंचमी या ज्ञान पंचम के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि इस दिन लक्ष्मी जी की पूरे विधि-विधान से पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है। साथ ही व्यापार में अच्छी प्रगति होती है। लक्ष्मी पंचमी के दिन कई राशियों को विशेष लाभ होने वाला है। तो आइए जानते हैं कि लाभ पंचमी पर किन-किन राशियों के खुलेंगे भाग्य और होगी धन वर्षा।

PunjabKesari Labh Panchami
Aries Horoscope मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए लाभ पंचमी बहुत शानदार रहने वाली है। व्यापार कर रहे लोग अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए मनचाहे बदलाव करेंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाने का प्लान बनाएंगे। इस राशि के छात्र अपने करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण फैसला कर सकते हैं।

Virgo Horoscope कन्या राशि
लाभ पंचमी कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत खुशनुमा रहने वाली है। बिजनेस कर रहे लोग काम के सिलसिले में शहर से बाहर जा सकते हैं। बड़े भाई की शादी पक्की हो जाने से घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। जीवनसाथी के साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने जा सकते हैं। राजनीति से जुड़े लोगों को कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है।

PunjabKesari Labh Panchami

Capricorn Horoscope मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए लाभ पंचमी बहुत उत्तम रहने वाली है। ऑफिस में सभी आपके अच्छे कामों की तारीफ करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिलने की संभावना है। इस राशि के सिंगल युवा शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इस राशि के युवा धर्म-कर्म के कामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे।

Pisces Horoscope मीन राशि
लाभ पंचमी मीन राशि के जातकों के लिए बहुत खास रहने वाली है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोग अपने रिश्ते में नयापन लाने की कोशिश करेंगे। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छी जॉब मिल सकती है। बहन के लिए आए रिश्ते को लेकर परिवार वालों से बातचीत करेंगे। लव लाइफ में मधुरता बनी रहेगी।  

PunjabKesari Labh Panchami

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News