अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा: 500 रुपए में मिलेगी वी.आई.पी. टिकट

punjabkesari.in Sunday, Sep 17, 2023 - 08:39 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कुल्लू (ब्यूरो/दिलीप): अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव की तैयारियों को लेकर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सी.पी.एस. सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने दशहरे को भव्य व बेहतर तरीके से मनाने के लिए गैर-आधिकारिक सदस्यों के सुझाव भी लिए तथा कहा कि इस वर्ष दशहरे को एक नए कलेवर के साथ मनाया जाएगा।
 
सुंदर ठाकुर ने कहा कि कला केंद्र में आगे की एक गैलरी की लगभग 1000 सीटों पर 500 रुपए की टिकट के माध्यम से बुकिंग होगी ताकि बाहर से आए दर्शक व पर्यटक भी इस कार्यक्रम का लुत्फ  उठा सकें। इस बार वी.आई.पी. गैलरी बार कला केंद्र के मध्य में बनेगी तथा इसका प्रवेश भी द्वार संख्या  2 से रहेगा, ताकि कार्यक्रम के दौरान दर्शकों को भी कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News