जन्माष्टमी 2021: जानिए, राशि अनुसार कान्हा को कौन से वस्त्र करें अर्पित
punjabkesari.in Sunday, Aug 29, 2021 - 01:08 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
30 अगस्त यानि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। सनातन धर्म के ग्रंथों के अनुसार इस दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्म हुआ था। जिस कारण इस दिन का हिंदू धर्म में इसका पर्व का अधिक महत्व है। अंतः इस पावन पर्व के दौरान श्री कृष्ण भगवान की विधि वत पूजा अर्चना की जाती है। तो वहीं इस दिन इन्हें झूला झुलाने का, इनका श्रृंगार करने आदि का भी विधान है। तो आइए इस खास अवसर पर जानते हैं कि राशि अनुसार जातक को कृष्ण भगवान को कौन से वस्त्र, भोग अर्पित करना और किस मंत्र का जप करना चाहिए।
मेष: इस राशि के लोग बाल गोपाल को लाल वस्त्र पहनाएं व कुमकुम का तिलक करते हुए ॐ कमलनाथाय नम: का जप करें। तथा माखन मिश्री का भोग लगाएं।
वृष: इस राशि के लोग बाल गोपाल का चांदी के वर्क से श्रृंगार करें व सफेद चंदन का तिलक करते हुए श्रीकृष्णाष्टक का जप करें। तथा माखन और रसगुल्ले का भोग लगाएं।
मिथुन: इस राशि के लोग बाल गोपाल को लहरिया वाले वस्त्र पहनाएं व चंदन का तिलक करते हुए ॐ गोविंदाय नम: का जप करें तथा भोग में दही अर्पित करें।
कर्क: इस राशि के लोग बाल गोपाल को सफ़ेद वस्त्र पहनाएं व दूध का भोग लगाएं और राधाष्टक का पाठ करें।
सिंह: इस राशि के लोग बाल गोपाल को गुलाबी वस्त्र पहनाएं व अष्टगंध का तिलक लगाते हुए ॐ कोटि सूर्य संप्रयाय नम: का जप करें तथा माखन मिश्री, पंच मेवा और बेल के फल का भोग लगाएं।
कन्या: इस राशि के लोग बाल गोपाल को हरे वस्त्र पहनाएं व मावे की बर्फी, केसर मिश्रित दूध का भोग लगाएं इस मंत्र से पूजा करें ॐ देवकीनंदनाय नम: मंत्र का जप करें।
तुला: इस राशि के लोग बाल गोपाल को केसरिया वस्त्र पहनाएं व माखन-मिश्री और घी का भोग लगाते हुए ॐ लीलाधराय नम: मंत्र का जप करें।
वृश्चिक: इस राशि के लोग बाल गोपाल को लाल वस्त्र पहनाएं व मिल्क केक का भोग लगाएं तथा ॐ बराहाय नम: मंत्र का जाप करें।
धनु: इस राशि के लोग बाल गोपाल को पीला वस्त्र पहनाएं व बादाम के हलवे में केसर मिलाकर या पीली मिठाई का भोग लगाएं तथा ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जप करें।
मकर: इस राशि के लोग बाल गोपाल को लाल-पीला मिश्रित रंग के वस्त्र पहनाएं व खसकस के दाने मिलाकर धनियाब की पंजीरी या मिश्री का भोग लगाएं तथा ॐ नमो कृष्ण वल्लभाय नम: मंत्र का जप करें।
कुंभ: इस राशि के लोग बाल गोपाल को नीले वस्त्र पहनाएं व बालूशाही या बर्फी का भोग लगाएं तथा ॐ नमो कृष्ण वल्लभाय नम: मंत्र का जप करें।
मीन: इस राशि के लोग बाल गोपाल को पीताम्बरी वस्त्र पहनाएं व केशर-बर्फी, जलेबी या केले का भोग लगाएं तथा ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम का जप करें।