ज्योतिषीय आकलन के अनुसार अगले 45 दिनों में युद्ध के आसार !

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 07:09 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जालंधर (धवन): क्या भारत-पाकिस्तान के बीच निकट भविष्य में भयानक युद्ध होगा ? ज्योतिष की एक बहुत प्राचीन विद्या है जिसे ताजिक ज्योतिष पद्धति भी कहते हैं। जन्म कुंडली और प्रश्न कुंडली में मात्र इतना ही अंतर होता है कि जन्म कुंडली पूरे जीवन का हाल बताती है और जबकि प्रश्न कुंडली उस प्रश्न पर पूरी तरह केंद्रित होकर उस प्रश्न का फल बताती है।

प्रश्न 29 अप्रैल 2025 को सायं 5 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली में वरिष्ठ पत्रकार द्वारा किया गया और ग्रह स्थिति इस प्रकार थी- तुला लग्न, सूर्य, शुक्र, बुध, राहु-मीन में, सूर्य-मेष, चंद्र, बृहस्पति-वृष, मंगल कर्क और केतु कन्या में स्थित हैं।

प्रश्न के समय 00.55 डिग्री का तुला लग्न उदय हो रहा था और नवांश भी तुला है। इस स्थिति को ज्योतिष में वर्गोत्तम लग्न बोलते हैं।

प्रश्न के समय तुला लग्न उदय हो रहा है और लग्नेश शुक्र उच्च का होकर मीन राशि में बुध, शनि और राहु के साथ छठे भाव में विराजमान है। छठा भाव दुश्मन का होता है। लग्नेश जो भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा है वे अन्य 3 ग्रहों के साथ छठे भाव में बैठकर अत्यधिक वेग में है और दुश्मन को नेस्तनाबूद करने का मन बना रहा है।

प्रश्न कुंडली में सप्तम भाव विरोधी का होता है जिसे यहां पाकिस्तान समझना चाहिए। सप्तम भाव में उच्च का सूर्य बैठा हुआ है और सप्तम भाव का स्वामी मंगल नीच का होकर दशम भाव में स्थित है। मंगल का नीच होना बताता है कि पहलगाम की दुर्घटना पाकिस्तान आर्मी द्वारा संचालित एक घिनौनी साजिश है। शुक्र छठे घर में बैठा है और उसकी डिग्री 05.08 है और मंगल दशम भाव में बैठा है और उसकी डिग्री 10.42 है। शुक्र भारत का प्रतिनिधित्व करता है और मंगल पाकिस्तान का। युद्ध तो होगा लेकिन भयानक युद्ध की संभावना कम मालूम पड़ती है।

नि:संदेह भारत की सेना बहुत सारे आतंकवादियों के अड्डों को नेस्तनाबूद कर देगी और पाकिस्तान में हाहाकार की स्थिति बनेगी। एक और ज्योतिषीय विचार करना पड़ेगा। चंद्रमा और गुरु अष्टम भाव में स्थित हैं। यह स्थिति भी भयंकर युद्ध को नहीं दर्शाती। विदेश के कई देश युद्ध को हर हाल में रोकेंगे और कुछ देश छिपकर और खुलकर दोनों तरह से पाकिस्तान की मदद करेंगे और युद्ध को टालने का प्रयास करेंगे। यदि इस प्रश्न कुंडली का पूरा आंकलन किया जाए तो युद्ध होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। अगर युद्ध होता है तो अगले 45 दिन के भीतर यानी 15 जून तक शुरू हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान खुद झुक जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News