BK शिवानी के अनुसार रात की ये आदतें बदल सकती हैं आपकी किस्मत

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 11:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 BK Shivani Thoughts: आधुनिक जीवन की भागदौड़, तनाव और नकारात्मकता के बीच हर कोई एक सुखद, सफल और शांतिपूर्ण जीवन की तलाश में है। ब्रह्माकुमारी संस्था की प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता BK शिवानी जी अपने प्रेरणादायक विचारों से लाखों लोगों के जीवन में बदलाव ला चुकी हैं। उनके अनुसार, हमारी रात की आदतें हमारे जीवन की दिशा और ऊर्जा को बहुत गहराई से प्रभावित करती हैं। दिन भर की भागदौड़ के बाद जब हम विश्राम की ओर बढ़ते हैं, तो यही समय होता है जब मन को स्थिर किया जा सकता है और अपने भाग्य को सकारात्मक दिशा दी जा सकती है। आइए जानते हैं बी.के शिवानी के अनुसार रात की ऐसी 8 आदतों के बारे में, जो आपकी किस्मत बदल सकती हैं।

सोने से पहले दिनभर का आत्म-मूल्यांकन करें
बी.केशिवानी के अनुसार, दिन के अंत में कुछ समय अपने साथ बैठकर यह मूल्यांकन करना चाहिए कि हमने दिनभर में क्या सोचा, क्या कहा और क्या किया। यह आत्मचिंतन हमें स्व-जागरूक बनाता है और यह जानने में मदद करता है कि हम अपनी सोच और व्यवहार में कहां सुधार कर सकते हैं। यह आदत आत्मविकास का मार्ग प्रशस्त करती है।

PunjabKesari BK Shivani Thoughts

कारात्मक सूचनाओं से दूरी बनाएं
रात में टीवी पर नकारात्मक समाचार या वेब सीरीज देखना मन और नींद दोनों को प्रभावित करता है। बी.के शिवानी कहती हैं कि सोने से कम से कम एक घंटे पहले मोबाइल, टीवी और अन्य डिजिटल उपकरणों से दूरी बना लेनी चाहिए। ऐसा करने से अवचेतन मन को सकारात्मक संदेश मिलते हैं। 

शुभ संकल्पों के साथ दिन का समापन करें
सोने से पहले 5 मिनट तक ऐसे विचार करें जो आत्मा को शक्ति दें। जैसे-

मैं शांत आत्मा हूं
मेरा कल सुंदर और सफल होगा
मैं हर परिस्थिति में सकारात्मक रहूंगा

ये संकल्प हमारी जीवन की दिशा बदल सकते हैं।

PunjabKesari BK Shivani Thoughts

रिश्तों को लेकर क्षमा और समर्पण का अभ्यास करें
BK शिवानी का मानना है कि रिश्तों में छोटी-छोटी बातों को लेकर मन में गुस्सा या दुख लेकर सोना, आत्मा की ऊर्जा को कमजोर करता है। सोने से पहले सबको दिल से माफ करें और शुभ भावनाएं भेजें।  यह अभ्यास आपको आंतरिक शांति और मानसिक स्वतंत्रता देता है।

ईश्वर से संवाद करें
दिनभर के शोर-शराबे और व्यस्तता के बाद रात में कुछ पल ईश्वर से आत्मिक संवाद के लिए निकालें। यह प्रार्थना या राजयोग हो सकता है, जिसमें आप अपने अनुभव साझा करते हैं और दिव्य ऊर्जा का अनुभव करते हैं।

PunjabKesari BK Shivani Thoughts
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News