May 2025 Trading Rashifal: ट्रेडिंग में किस दिन मिलेगा जबरदस्त मुनाफा ! राशि अनुसार जानिए सही समय

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 02:36 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

May 2025 Trading Rashifal: आज बात करेंगे देश के पहले ट्रेड राशिफल की।  यह राशिफल आप सब के चन्द्रमा की पोजीशन के हिसाब से बनाया गया है। किसी भी राशि के ऊपर से चन्द्रमा के गोचर के अलावा तीसरे भाव से, छठे भाव से, सातवें भाव से, दसवें भाव से और ग्याहरवें भाव से शुभ होता है। इसमें से भी दसवें और ग्याहरवें भाव से धन संबंधी ज्यादा अच्छे फल मिलते हैं क्योंकि यह कर्म और आय का भाव है। हर महीने में कुल 19 या 20 दिन ट्रेड होता है और इनमे से भी अधिकतर निवेशक नुकसान में होते हैं क्योंकि अपने मून की पोजीशन की जानकारी नहीं होती। चन्द्रमा मन का कारक होता है और इसी के कारण हम ग्रीड या फियर फेक्टर का शिकार हो कर सौदा काट देते हैं। चन्द्रमा के शुभ गोचर के अलावा भी आपकी अपनी जन्म कुंडली में कई ऐसे फेक्टर होते हैं जो लाभ और हानि को तय करते हैं। लिहाजा सिर्फ इस जानकारी के आधार पर ही कोई भी फाइनल डिसीजन न लें। बाजार की चाल को जरूर देखें, फंडा मेंटल जरूर देखें और किसी विशेषज्ञ की सलाह अपर ही बाजार में निवेश करें।  

मेष राशि
चन्द्रमा 1 मई सुबह 3.14  बजे से मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 3 मई को 6.36 बजे तक यही रहेंगे। 1 मई को महाराष्ट्र डे के चलते बाजार बंद रहेंगे लिहाजा जब 2 मई को बाजार खुलेगा तो मेष राशि के जातकों का चन्द्रमा तीसरे भाव में गोचर कर रहा होगा। इस राशि के जातकों के लिए 2 मई का दिन कारोबार और ट्रेड लेने के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है। इसके बाद चन्द्रमा 7 मई मध्य रात्रि 12.57 से चन्द्रमा कन्या राशि और 10 मई दोपहर 1.42 बजे से तुला राशि में गोचर करेंगे और 12 मई मध्य रात्रि 13 मई 2.27  बजे तक तुला राशि में रहेंगे। इस दौरान मेष राशि के जातकों के लिए चन्द्रमा का गोचर छठे और सातवें भाव में होगा। इन दोनों भावों से चन्द्रमा का गोचर शुभ होता है। यानि मेष राशि के जातकों के लिए चन्द्रमा का गोचर 8 से लेकर 12 मई तक वैसे अच्छा है लेकिन इस दौरान 10 और 11 मई को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे। 8, 9 और 12 मई के दिन भी ट्रेड के लिहाज से अच्छे साबित हो सकते हैं। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर 17 मई रात्रि 12 बजकर 3 मिनट से मकर राशि में होगा जबकि 20 मई सुबह 7.35 से लेकर 22 मई दोपहर 12.08 बजे तक चन्द्रमा कुंभ राशि में गोचर करेंगे। यानि 18 से लेकर 22 मई दोपहर 12.08 बजे तक का समय भी मेष राशि के लिए अच्छा है लेकिन इस दौरान 18 मई को रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे और 19, 20, 21, 22 को ट्रेड में मुनाफा मिल सकता है। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर 24 मई दोपहर 1:48 से लेकर 26 मई दोपहर 1:40 बजे  तक चन्द्रमा मेष राशि में रहेंगे। 24 और 25 मई को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे और 26 मई को दोपहर 1:40 बजे  तक का समय ही ट्रेड के लिहाज से अच्छा है। 

वृषभ राशि
चन्द्रमा 3 मई सुबह 6:36 बजे से कर्क राशि में गोचर शुरू करेंगे और 5 मई को दोपहर 2 बजे तक इसी राशि में रहेंगे। 3 और 4 मई को शनिवार और रविवार के चलते बाजार बंद रहेगा। इस दौरान 5 मई के दिन दोपहर 2 बजे तक का समय ही वृषभ राशि के जातकों के लिए ट्रेड के लिए अच्छा है। इसके बाद चन्द्रमा 10 मई दोपहर 1:42 से लेकर तुला राशि में रहेंगे जबकि 13 मई सुबह 2:27  से चन्द्रमा का गोचर वृश्चिक राशि में होगा। चन्द्रमा इस राशि में 15 मई दोपहर 02:07 बजे तक रहेंगे। इस दौरान 10 और 11 मई को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेगा जबकि 12, 13, 14 मई के दिन ट्रेड के लिहाज से अच्छे हैं और 15 मई को भी दोपहर 02:07 बजे तक ट्रेड किया जा सकता है। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर 20 मई सुबह 7:35 से लेकर कुंभ में और 22 मई दोपहर 12:08 बजे तक मीन राशि में होगा। चन्द्रमा 24 मई दोपहर 1:48 तक मीन राशि में रहेंगे। लिहाजा 20, 21, 22 और 23 मई की तिथियां भी वृषभ राशि के लिए ट्रेड के लिहाज से अच्छी हैं जबकि 24 मई को शनिवार होने के कारण बाजार बंद रहेगा। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर 26 मई दोपहर 1:40 से लेकर 28 मई दोपहर 1:36 बजे तक वृषभ राशि में होगा। लिहाजा 26, 27 और 28 मई की तिथियां भी ट्रेड के लिए अच्छी हैं। 

मिथुन राशि
चन्द्रमा 1 मई सुबह 3.14  बजे से मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 3 मई को 6.36 बजे तक यही रहेंगे। 1 मई को महाराष्ट्र डे के चलते बाजार बंद रहेंगे लिहाजा जब 2 मई को बाजार खुलेगा तो मिथुन राशि के जातकों का चन्द्रमा उनके चन्द्रमा के ऊपर से ही गोचर करेगा। इस राशि के जातकों के लिए 2 मई का दिन कारोबार और ट्रेड लेने के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है। इसके बाद चन्द्रमा 5 मई दोपहर 2:01 बजे से सिंह राशि में गोचर करेंगे और 7 मई मध्य रात्रि 12.57 बजे तक यही रहेंगे। लिहाजा 5, 6, 7 तिथियां भी ट्रेड के लिए अच्छी हैं। इसके बाद 13 मई सुबह 2:27 से चन्द्रमा का गोचर वृश्चिक राशि में होगा और चन्द्रमा इस राशि में 15 मई दोपहर 02:07 बजे तक रहेंगे। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर धनु राशि में होगा और चन्द्रमा 17 मई रात्रि 12 बजे तक धनु राशि में रहेंगे। 17 मई को शनिवार होने के कारण बाजार बंद रहेगा लेकिन इस से पहले 13, 14, 15, 16 मई का समय ट्रेड के लिए अच्छा है। इसके बाद चन्द्रमा 22 मई दोपहर 12:08 से मीन राशि में और इसके बाद 24 मई दोपहर 1:48 बजे तक मेष राशि में रहेंगे। 24 मई को शनिवार के दिन बाजार बंद रहेंगे और इस दौरान 22, 23 मई के दिन भी मिथुन राशि के जातकों के लिए ट्रेड के लिहाज से अच्छे हैं। 

कर्क राशि
चन्द्रमा 3 मई सुबह 6:36 से कर्क राशि में गोचर करेंगे और 5 मई दोपहर 2:01 बजे तक कर्क राशि में रहेंगे। 3 और 4 मई को शनिवार और रविवार के कारण बाजार बंद रहेंगे। लिहाजा 5 का दिन ट्रेड के लिए अच्छा है। इसके बाद 7 मई मध्य रात्रि 12:57 बजे से कन्या राशि में गोचर करना शुरू करेंगे और तीसरे भाव से चन्द्रमा का गोचर अच्छा है। लिहाजा 8 और 9 मई के दिन बाजार में कारोबार के लिहाज से अच्छे होंगे। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर 15 मई दोपहर 2:07  मिनट से धनु राशि में होगा और इसके बाद चन्द्रमा 17 मई मध्य रात्रि 12:03 बजे से मकर राशि में गोचर करेंगे। 20 मई सुबह 7:35 बजे तक मकर राशि में ही रहेंगे। इस दौरान 15 और 16 मई के दिन ट्रेड के लिए अच्छे हैं जबकि 17 और 18 को शनिवार और रविवार के दिन बाजार बंद रहेगा। 19 मई का दिन ट्रेड के लिए अच्छा है। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर 24 मई दोपहर 1:48 से लेकर 26 मई दोपहर 1:40 तक मेष राशि में जबकि इसके बाद वृषभ राशि में होगा। चन्द्रमा 28 मई दोपहर 1:36 बजे तक वृषभ राशि में रहेंगे। 24 और 25 को शनिवार और रविवार के कारण बाजार बंद रहेंगे जबकि 26, 27 मई का पूरा दिन और 28 मई दोपहर 1:36 तक एक समय ट्रेड के लिए अच्छा है।

सिंह राशि
चन्द्रमा 1 मई सुबह 3.14 बजे से मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 3 मई को 6.36 बजे तक यही रहेंगे। 1 मई को महाराष्ट्र डे के चलते बाजार बंद रहेंगे लिहाजा जब 2 मई को बाजार खुलेगा तो सिंह राशि के जातकों का चन्द्रमा उनके आय स्थान से गोचर करेगा। इस राशि के जातकों के लिए 2 मई का दिन कारोबार और ट्रेड लेने के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है। इसके बाद चन्द्रमा 5 मई दोपहर 2:01 से सिंह राशि में गोचर करेंगे और 7 मई मध्य रात्रि 12:57 बजे तक इसी राशि में रहेंगे लिहाजा 5, 6 और 7 मई का दिन भी ट्रेड के लिए अच्छा है। इसके बाद चन्द्रमा 10 मई दोपहर 1:42 से तुला राशि में गोचर करेंगे और 13 मई सुबह 2:27 बजे तक इसी राशि में रहेंगे। इस दौरान 10 और 11 मई को शनिवार और रविवार होने के कारण 12 मई का दिन ही ट्रेड के लिए अच्छा है। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर 17 मई मध्य रात्रि 12:03 से मकर राशि में होगा और चन्द्रमा 20 मई सुबह 7:35 बजे तक इसी राशि में रहेंगे। जबकि इसके बाद चन्द्रमा का गोचर कुंभ राशि में होगा और यहां चन्द्रमा 22 मई दोपहर 12:08 बजे तक रहेंगे। इस दौरान 17 और 18 मई को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे जबकि 19, 20, 21 मई का दिन बाजार में ट्रेड के लिहाज से अच्छा है। 22 मई दोपहर 12:08 बजे तक भी ट्रेड किया जा सकता है। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर 26 मई दोपहर 1:40 से लेकर 28 मई दोपहर 1:36 बजे तक वृषभ राशि में होगा और यह समय भी ट्रेड के लिहाज से अच्छा है।  

कन्या राशि

चन्द्रमा 1 मई सुबह 3.14 बजे से 3 मई को 6.36 बजे तक मिथुन राशि में गोचर करेंगे। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर कर्क राशि में होगा। चन्द्रमा 5 मई दोपहर 2 बजे तक कर्क राशि में ही रहेंगे। कन्या राशि के जातकों के लिए चन्द्रमा का दसवें और 11वें भाव का गोचर अच्छा है। 1 मई को महाराष्ट्र डे के चलते बाजार बंद रहेंगे जबकि 3 और 4 मई को शनिवार और रविवार की छुट्टी है लिहाजा ट्रेड के लिए 2 मई और 5 मई का दोपहर 2 बजे तक का समय अच्छा है। इसके बाद चन्द्रमा 7 मई मध्य रात्रि 12:57 से लेकर 10 मई दोपहर 1:42 बजे तक कन्या राशि में ही रहेंगे। 10 मई को शनिवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे लेकिन 8 और 9 मई के दिन ट्रेड के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। इसके बाद चन्द्रमा 13 मई सुबह 2:27 बजे से लेकर 15 मई दोपहर 2:07 बजे तक वृश्चिक राशि में रहेंगे। 13, 14 और 15 मई के दिन भी ट्रेड के लिए अच्छे साबित हो सकते हैं। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर 20 मई सुबह 7:35 से कुंभ राशि में होगा जबकि 22 मई दोपहर 12:08 बजे चन्द्रमा मीन राशि में गोचर करेंगे और 24 मई दोपहर 1:48 बजे तक मीन राशि में ही रहेंगे। 20 से लेकर 23 मई तक समय ट्रेड के लिए अच्छा है जबकि 24 मई को शनिवार के दिन बाजार बंद रहेंगे। 

तुला राशि
चन्द्रमा 3 मई सुबह 6:36 बजे से कर्क राशि और इसके बाद 5 मई दोपहर 2:1 बजे से सिंह राशि में गोचर करेंगे। 7 मई मध्य रात्रि 12:57 तक सिंह राशि में रहेंगे। 3 और 4 मई को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे और 5 से लेकर 7 मई का समय ट्रेडिंग के लिए अच्छा है। इसके बाद चन्द्रमा 10 मई दोपहर 1:42 बजे से लेकर 13 मई सुबह 2:27 बजे तक तुला राशि में रहेंगे। 10 और 11 मई को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेगा जबकि 12 का दिन ट्रेड के लिहाज से अच्छा है। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर 15 मई दोपहर 2:07 से लेकर 17 मई रात्रि 12 बजे तक धनु राशि में होगा। 15 और 16 मई का दिन भी ट्रेड के लिहाज से अच्छा है जबकि 17 मई को शनिवर होने के कारण बाजार बंद रहेगा। इसके बाद 22 मई दोपहर 12:08 बजे से मीन राशि में होगा और चन्द्रमा इसके बाद 24 मई दोपहर 1:48 बजे मेष राशि में गोचर करेंगे। 26 मई दोपहर 1:40 बजे तक मेष राशि में रहेंगे। इस दौरान 24 मई को शनिजवर और 25 मई को रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेगा जबकि 22, 23 और 26 मई के दिन ट्रेड के लिए अच्छे हैं। 

वृश्चिक राशि
चन्द्रमा 5 मई को दोपहर 2:01 बजे सिंह राशि में गोचर करेंगे जबकि 7 मई मध्य रात्रि 12:57 बजे चन्द्रमा का गोचर कन्या राशि में होगा और चन्द्रमा 10 मई को 1:42 बजे तक कन्या राशि में ही रहेंगे। चन्द्रमा का 10वें और 11वें भाव में गोचर वृश्चिक राशि के जातकों को 5 से 9 मई तक ट्रेड में लाभ दिला सकता है।जबकि 10 मई को शनिवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे। इसके बाद चन्द्रमा 13 मई सुबह 2:27 बजे से लेकर 15 मई दोपहर 2:07 बजे तक वृश्चिक राशि में रहेंगे। लिहाजा 13, 14 और 15 मई के दिन भी ट्रेड के लिहाज से अच्छे हैं। इसके बाद 17 मई मध्य रात्रि 12:03 बजे चन्द्रमा मकर राशि में गोचर करेंगे, यह गोचर वृश्चिक राशि के लिए अच्छा है लेकिन इस दौरान 18 मई को रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेगा। 19 मई का दिन ट्रेड के लिहाज से मुनाफे वाला रह सकता है। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर 24 मई दोपहर 1:48 बजे से मेष राशि में होगा और चन्द्रमा 26 मई दोपहर 1:40 बजे वृषभ राशि में गोचर करेंगे और 28 मई दोपहर 1:36 बजे तक वृषभ राशि में रहेंगे। इस दौरान 24 और 25 मई को शनिवार और रविवार के दिन बाजार बंद रहेगा जबकि 26 से लेकर 28 मार्च दोपहर तक का समय ट्रेड के लिए अच्छा है।

धनु राशि
चन्द्रमा 1 मई सुबह 3.14  बजे से मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 3 मई को 6.36 बजे तक यही रहेंगे। 1 मई को महाराष्ट्र डे के चलते बाजार बंद रहेंगे लिहाजा जब 2 मई को बाजार खुलेगा तो धनु राशि के जातकों का चन्द्रमा सप्तम भाव में गोचर कर रहा होगा। इस राशि के जातकों के लिए 2 मई का दिन कारोबार और ट्रेड लेने के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है। इसके बाद 7 मई को मध्य रात्रि 12:57 बजे चन्द्रमा कन्या राशि में गोचर करेंगे। इसके बाद 10 मई दोपहर 1:42 से चन्द्रमा का गोचर तुला राशि में होगा और चन्द्रमा 13 मई सुबह 2:27 बजे तक तुला राशि में ही रहेंगे। धनु राशि के जातकों के लिए 8 और 9 मई का दिन ट्रेड के लिहाज से अच्छा है। 10 और 11 मई को शनिवार और रविवार के चलते बाजार बंद रहेंगे। इसके बाद 12 मई का दिन भी ट्रेड के लिहाज से अच्छा है। इसके बाद 15 मई दोपहर 2:07 से लेकर 17 मई मध्य रात्रि 12:03 बजे तक चन्द्रमा धनु राशि में रहेंगे। लिहाजा 15 और 16 मई के दिन भी ट्रेड के लिए अच्छे हैं जबकि 17 मई को शनिवार के दिन बाजार बंद रहेंगे। इसके बाद चन्द्रमा 20 मई को सुबह 7:35 बजे कुंभ राशि में गोचर करेंगे और 22 मई दोपहर 12:08  बजे तक कुंभ राशि में रहेंगे। लिहाजा 20 और 21 मई के दिन भी ट्रेड के लिहाज से अच्छे हैं और 22 मई दोपहर 12:08 बजे तक भी ट्रेड किया जा सकता है। इसके बाद 26 मई दोपहर 1:40 बजे चन्द्रमा का गोचर वृषभ राशि में होगा और चन्द्रमा 28 मई दोपहर 1:36 बजे तक वृषभ राशि में रहेंगे। लिहाजा 26, 27, 28 मई के दिन भी ट्रेड के लिहाज से अच्छे हैं।

मकर राशि
चन्द्रमा 1 मई सुबह 3.14  बजे से मिथुन राशि में गोचर करेंगे और 3 मई को 6.36 बजे तक यही रहेंगे और इसके बाद कर्क राशि में गोचर करेंगे और 5 मई दोपहर 2:01 बजे तक कर्क राशि में रहेंगे। 1 मई को महाराष्ट्र डे के चलते बाजार बंद रहेंगे लिहाजा जब 2 मई को बाजार खुलेगा तो मकर राशि के जातकों का चन्द्रमा छठे भाव में गोचर कर रहा होगा। इस राशि के जातकों के लिए 2 मई का दिन कारोबार और ट्रेड लेने के लिहाज से अच्छा साबित हो सकता है। इसके बाद 3 और 4 मई को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे और 5 मई दोपहर 2:01 बजे तक का समय ट्रेड लेने के लिए अच्छा है। इसके बाद चन्द्रमा 10 मई दोपहर 1:42 बजे से तुला राशि में गोचर करेंगे और वृश्चिक राशि में चन्द्रमा का गोचर 13 मई सुबह 2:27 बजे होगा। चन्द्रमा 15 मई दोपहर 2:07 बजे तक यही रहेंगे। 10 और 11  मई को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे जबकि 12 से लेकर 15 मई तक का समय ट्रेड लेने के लिहाज से अच्छा है। इसके बाद 17 मई मध्य रात्रि 12:03 बजे से चन्द्रमा का गोचर मकर राशि में होगा और चन्द्रमा 20 मई सुबह 7:35 बजे तक मकर राशि में रहेंगे। इस दौरान 17 और 18 मई को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे जबकि 19 मई का दिन ट्रेड के लिए अच्छा रहेगा। इसके बाद चन्द्रमा 22 मई को दोपहर 12:08 बजे मीन राशि में गोचर करेंगे, 24 मई दोपहर 1:48 बजे तक यही रहेंगे। लिहाजा 22 मई को दोपहर 12:08 से लेकर 23 मई का पूरा दिन ट्रेड के लिहाज से अच्छा है जबकि 24 मई को शनिवार के दिन बाजार बंद रहेंगे ।

कुंभ राशि
चन्द्रमा 3 मई सुबह 6:36 बजे से कर्क राशि और इसके बाद 5 मई दोपहर 2:01 बजे से सिंह राशि में गोचर करेंगे। 7 मई मध्य रात्रि 12:57 तक सिंह राशि में रहेंगे। कुंभ राशि के जातकों के लिए यह गोचर छठे और सातवें भाव में होगा। 3 और 4 मई को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे और 5 से लेकर 7 मई का समय ट्रेडिंग के लिए अच्छा है। इसके बाद 13 मई सुबह 2:27 से चन्द्रमा का गोचर वृश्चिक राशि में होगा और चन्द्रमा इस राशि में 15 मई दोपहर 02:07 बजे तक रहेंगे। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर धनु राशि में होगा और चन्द्रमा 17 मई रात्रि 12 बजे तक धनु राशि में रहेंगे। 17 मई को शनिवार होने के कारण बाजार बंद रहेगा लेकिन इस से पहले 13,14,15,16 मई का समय ट्रेड के लिए अच्छा है। इसके बाद चन्द्रमा 20 मई सुबह 7:35 बजे से कुंभ राशि के ऊपर से गोचर करेंगे और 22 मई दोपहर 12:08  बजे तक यही रहेंगे लिहाजा 20, 21 और 22 तिथियां भी ट्रेड के लिहाज से अच्छी हैं। इसके बाद  24 मई दोपहर 1:48 से मेष राशि में गोचर करेंगे और 26 मई दोपहर 1:40 बजे तक कुंभ राशि के तीसरे भाव में रहेंगे। 24 और 25 को शनिवार और रविवार होने के कारण बाजार बंद रहेगा। लिहाजा 26 मई का दिन ट्रेड के लिए अच्छा है ।


मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए 5 मई दोपहर 2:1 बजे से चन्द्रमा सिंह राशि में गोचर करना शुरू करेगा और 7 मई मध्य रात्रि 12:57 बजे तक कन्या राशि में और इसके बाद 10 मई दोपहर 1:42 तक कन्या राशि में रहेंगे। लिहाजा 5, 6, 7, 8, 9 मई के दिन ट्रेड के लिए अच्छे हैं जबकि 10 मई को शनिवार होने के कारण बाजार बंद रहेंगे। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर 15 मई दोपहर 2:07 मिनट से धनु राशि में होगा और इसके बाद चन्द्रमा 17 मई मध्य रात्रि 12:03 बजे से मकर राशि में गोचर करेंगे और 20 मई सुबह 7:35 बजे तक मकर राशि में ही रहेंगे। इस दौरान 15 और 16 मई के दिन ट्रेड के लिए अच्छे हैं जबकि 17 और 18 को शनिवार और रविवार के दिन बाजार बंद रहेगा और 19 मई का दिन ट्रेड के लिए अच्छा है। इसके बाद चन्द्रमा 22 मई दोपहर 12:08 बजे से लेकर 24 मई दोपहर 01:48 बजे तक मीन राशि में रहेंगे। लिहाजा 22 और 23 मई का दिन ट्रेड के लिए अच्छा है जबकि 24 मई को शनिवार होने के कारण बाजार बंद रहेगा। इसके बाद चन्द्रमा का गोचर 26 मई दोपहर 01:40 बजे से लेकर 28 मई दोपहर 1:36  बजे तक वृषभ राशि में होगा। ऐसे में 26 मई का दूसरा हाफ और 27 और 28 तिथियां भी ट्रेड के लिहाज से अच्छी हैं ।

नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News