Kolkata: कोलकाता में शोभायात्रा दौरान संगीत बजाने को लेकर विवाद
punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 06:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कोलकाता (प.स.): पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पूर्वी हिस्से चिंगरीघाटा इलाके में जगधरती पूजा विसर्जन की शोभायात्रा के दौरान संगीत बजाने को लेकर हुए विवाद में कैंची से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार देर रात हुई जिसके बाद रविवार सुबह भीड़ ने आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने के बाद उसकी पिटाई की और फिर चिंगरीघाटा क्रॉसिंग के पास ई.एम. बाईपास पर विरोध प्रदर्शन किया।