Lal Bahadur Shastri Story: मां को सादगी का सबक देने वाले नेता, पढ़ें लाल बहादुर शास्त्री की दिल छू लेने वाली कहानी

punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 07:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lal Bahadur Shastri Story:  जब लाल बहादुर शास्त्री रेल मंत्री बने तब उन्होंने अपनी मां को नहीं बताया था कि वह रेल मंत्री हैं। उन्होंने मां को बताया था कि वह रेलवे में नौकरी करते हैं। लाल बहादुर शास्त्री एक बार किसी कार्यक्रम में आए थे। वहां उनकी मां भी पूछते-पूछते पहुंची कि मेरा बेटा भी यहां आया है, वह भी रेलवे में है।

PunjabKesari Lal Bahadur Shastri Story

लोगों ने पूछा क्या नाम है। जब उन्होंने नाम बताया तो सभी चौंक कर बोले, “यह झूठ बोल रही हैं।” पर वह बोलीं, “नहीं, वह यहीं आए हैं।” लोगों ने उन्हें लाल बहादुर शास्त्री जी के सामने ले जाकर पूछा, “क्या वही हैं ?”

तो मां बोली, “हां वह मेरा बेटा है।”

लोग फिर मंत्री जी के पास गए बोले, “क्या यह आपकी मां हैं ?”

PunjabKesari Lal Bahadur Shastri Story

तब शास्त्री जी ने अपनी मां को बुला कर अपने पास बिठाया और कुछ देर बाद घर भेज दिया।

इसके बाद पत्रकारों ने पूछा, “आपने उनके सामने भाषण क्यों नहीं दिया ?”

इस पर शास्त्री जी ने जवाब दिया, “मेरी मां को नहीं पता कि मैं मंत्री हूं। अगर उन्हें पता चल जाए तो वह लोगों की सिफारिश करने लगेंगीऔर मैं इंकार भी नहीं कर पाऊंगा। इससे उन्हें अहंकार भी हो जाएगा।” शास्त्री जी की सादगी देखकर सभी दंग रह गए।

PunjabKesari Lal Bahadur Shastri Story


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News