जानें, ग्रहों की बदलती चाल करेगी मार्केट का कैसा हाल

punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 12:29 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आलोच्य सप्ताह (28 अगस्त से 3 सितम्बर तक) के दौरान कोई भी सितारा न तो अपना राशि परिवर्तन करता है और न ही अपनी पोजीशन बदलता है, इसलिए आमतौर पर वही ग्रह योग बना रहेगा जो 26 अगस्त दोपहर को बना होगा। अलबत्ता मंगल, सूर्य, बुध नक्षत्र पर तथा शनि के नक्षत्र के चरण पर अपनी स्थिति जरूर बदलता है। इस तरह ग्रह योग की स्थिति तथा मार्केट से जुड़े अन्य मुद्दों को स्टडी करने से मालूम देता है कि आलोच्य सप्ताह में बेशक उठा-पटक तो होती रहेगी, तो भी किसी रुख परिवर्तन की कोई आशा न होगी।
PunjabKesari, Planets, ग्रह
व्यापारी ध्यान दें कि निकट भविष्य में बाजार में भारी उथल-पुथल होने की आशा है, इसलिए इस उथल-पुथल से अपने आपको बचा कर काम करना ठीक रहेगा। इस कालम को रैगुलर पढऩे वाले लाभान्वित रहेंगे। नोट करें कि 26 अगस्त दोपहर 2 बजे के बाद बने रुख की पकड़ ही इस सप्ताह में बनी रहेगी। इस सप्ताह में 30, 31 अगस्त, 2 सितम्बर जोरदार घटा-बढ़ी होने की आशा।

तेल सोया, तेल मूंगफली, सरसों, अलसी, तोरिया, तिल, तेल, बिनौला, अरंडी, खल, सींगदाना, मेंथा, पिपरामैंट, अन्य तेल पदार्थों, वनस्पति, सोना, चांदी, हीरे, जवाहरात, बहुमूल्य पत्थरों, बहुमूल्य धातुओं इत्यादि में 26 अगस्त दोपहर 2 बजे के बाद बने रुख के अनुरूप शुरू सप्ताह से काम करें। वैसे 30 अगस्त, 3 सितम्बर उठा-पटक की आशा। कॉटन पटसन, रूई, कपास, सन्न, सूत, सिल्क, स्टैपल, ऊनी, सूती, रेशमी कपड़े तथा यार्न इत्यादि में मोटे तौर पर मजबूती रुख बना रहेगा।
PunjabKesari, जेवाहरात, Jewellery
शेयर मार्केट में शुरू सप्ताह से तेजी रुख बने रहने की आशा है। चूंकि बीच में उठा-पटक होती रहेगी, इसलिए काम लिमिट का रखें। बीच में 30, 31 अगस्त, 2-3 सितम्बर जोरदार हलचल की आशा।  गुड़, खांड, शक्कर तथा अन्य मीठी रसदार वस्तुओं के भाव में 26 अगस्त दोपहर 2 बजे के बाद यदि मंदा बना होगा तो फिर आगे मंदा का काम करें, अलबत्ता बीच में 30 अगस्त, 2 सितम्बर मजबूती का रिएक्शन आएगा। गेहूं, गवारा, मटर, मक्की, चने, जौ, बाजरा, अरहर, मूंग, माष तथा अन्य अनाज पदार्थों तथा दालों इत्यादि में 26 अगस्त दोपहर 2 बजे के बाद मंदा बनने पर आगे मंदा चलेगा, किन्तु यदि उस दिन तेजी बनी होगी तो फिर तेजी का काम करें- वैसे 30 अगस्त, 2 सितम्बर मजबूती का रिएक्शन आएगा। हाजिर मार्केट में इस सप्ताह में ग्राहकी तथा माल की मांग का प्रैशर रह सकता है, इसलिए बिकवालों को अलर्ट रह कर काम करना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News