अद्भुत! मृत्यु का जश्न मनाने का गज़ब अंदाज़

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 03:15 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें विडियो)
ललित नगरी के महाराज सारंग देव अपने मंत्री के ज्ञान व उनकी चेतना से कुपित थे। एक बार मंत्री के जन्मदिन समारोह के दौरान जब सब खुशी से झूम रहे थे तभी सैनिक राजा का संदेश लेकर पहुंचे और बोले कि आज शाम को मंत्री को फांसी दी जाएगी। यह सुनकर समारोह में उदासी छा गई। मंत्री के मित्र, संबंधी सभी रोने लगे मगर मंत्री आराम से संगीत व नृत्य का आनंद लेते रहे।
PunjabKesari

ऐसा लगा जैसे उन्होंने कुछ सुना ही नहीं। यह सोचकर सैनिकों ने फिर से राजा का संदेश सुनाया तो मंत्री ने सैनिकों से कहा कि राजा को मेरी ओर से धन्यवाद देना कि कम से कम मृत्यु से पहले आनंद मनाने के लिए अभी कई घंटे शेष हैं। उन्होंने मुझे पहले बताकर मुझ पर बड़ा उपकार किया है। हम अब अपनी मौत से पहले पूरी खुशी मना सकते हैं। यह कहकर मंत्री फिर से नाचने लगे। यह देखकर सैनिक वापस राजा सारंग देव के पास पहुंचे।
PunjabKesari

राजा ने पूछा, ‘‘मौत का संदेश सुनकर मंत्री का क्या हाल था?’’ 
PunjabKesari

सैनिकों ने बताया कि वह तो खुशी से झूम उठे और समय बताने के लिए आपको धन्यवाद देने को कहा है। सारंग देव ने कल्पना तक नहीं की थी कि मौत की खबर पर कोई खुश हो सकता है। वह सच जानने के लिए मंत्री के घर पहुंचे तो देखा कि मंत्री खुशी से नाच-गा रहे थे। राजा ने मंत्री से पूछा, ‘‘आज शाम मौत है और तुम हंस रहे हो, गा रहे हो?’’
मंत्री ने राजा को धन्यवाद दिया और कहा, ‘‘इतने आनंद से मैं कभी भी नहीं भरा था। आपने मौत का समय बताकर बड़ी कृपा की। मृत्यु का उत्सव मनाना आसान हो गया। आपकी कृपा पर आपका धन्यवाद।’’ 
PunjabKesari
यह सुनकर राजा सारंग देव अवाक रह गए और बोले कि जब तुम मौत से व्यथित ही नहीं तो अब तुम्हें फांसी देना बेकार है।
PunjabKesari

कब देखा गया सपना होता है सच (देखें विडियो)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News