Kalashtami: आज अद्भुत योग में मनाई जा रही है कालाष्टमी, मन की इच्छाएं होंगी पूरी

punjabkesari.in Wednesday, May 01, 2024 - 08:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kalashtami 2024: हर महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख माह में यह व्रत 01 मई, 2024 दिन बुधवार को रखा जाएगा। कालाष्टमी पर शिव जी के रौद्र रूप काल भैरव की खास पूजा की जाती है। माना जाता है कि इस दिन काल भैरव की पूजा करने और उपवास रखने से साधक को शुभ फलों का प्राप्ति होती है। साथ ही जीवन में आने वाली हर परेशानी से छुटकारा मिलता है। इस बार वैशाख माह की कालाष्टमी पर शुभ संयोग बन रहे हैं। इन योगों में काल भैरव देव की पूजा करने से व्यक्ति की हर मुराद पूरी होती है। तो आइए जानते हैं कि वैशाख माह की कालाष्टमी के शुभ मुहूर्त और संयोगों के बारे में।  

Guru Gochar: आज देव गुरु बृहस्पति करेंगे वृषभ राशि में गोचर, इन राशियों की होगी हर मुराद पूरी

May Vrat and Tyohar 2024: यहां जानें, मई में आने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी List

आज का पंचांग- 1 मई, 2024

आज का राशिफल 1 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (1st May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 1 मई- चुरा लिया है तुमने जो दिल को, नजर नहीं चुराना सनम

May Tarot Monthly Rashifal: मई का महीना इन राशियों के लिए रहेगा बेहद Lucky

Monthly Love Horoscope May: मई के महीने में इन राशियों की लव लाइफ रहेगी बेहद शानदार

PunjabKesari Kalashtami

Kalashtami 2024 auspicious time कालाष्टमी 2024 शुभ मुहूर्त
ज्योतिषियों के अनुसार, वैशाख माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी 1 मई को सुबह 05:45 बजे शुरू होगी और 2 मई को सुबह 04:01 बजे समाप्त होगी। 1 मई को कालाष्टमी का व्रत रखा जाएगा।

PunjabKesari Kalashtami

Amazing yoga being made on Kalashtami कालाष्टमी पर बन रहे हैं अद्भुत योग
कालाष्टमी पर कई शुभ और अद्भुत योग बन रहे हैं। यह योग शाम 08 बजकर 02 मिनट तक हैं। इसके बाद शुक्ल योग बन रहा है। ज्योतिष इस योग को बहुत ही शुभ और खास मानते हैं। माना जाता है कि इस योग में शिव जी की पूजा करने से व्यक्ति को हर  परेशानी से छुटकारा मिलता है। साथ ही शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari Kalashtami

Shivvas शिववास
इस बार वैशाख माह में पड़ने वाली कालाष्टमी पर शिवावस का योग बन रहा है। कालाष्टमी पर इस बार शिव जी अपनी धर्मपत्नी माता पार्वती के साथ विराजमान रहेंगे। इस योग में शिव जी की पूजा करने से व्यक्ति की हर इच्छा पूरी होती है। साथ ही घर-परिवार में खुशहाली बनी रहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News