Mahavir Jayanti: कैलिफोर्निया प्रांतीय एसेंबली में मनाई गई महावीर जयंती

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 08:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वाशिंगटन (एजैंसी): कैलिफोर्निया प्रांतीय एसेम्बली में पहली बार महावीर जयंती समारोह मनाया गया तथा जैन समुदाय के एक मशहूर नेता ने डिजिटल विद्वेष उन्मूलन अभियान शुरू किया। वीरवार को जारी एक बयान के अनुसार सोमवार को सैक्रामेंटो में प्रांतीय एसेम्बली में भगवान महावीर की जयंती मनाई गई तथा शांति, करुणा, अहिंसा और प्रेम के महत्व पर प्रकाश डाला गया। जैन समुदाय के आध्यात्मिक नेता लोकेश मुनि भारत से यहां पहुंचे और उन्होंने ‘फेडरेशन ऑफ जैन एसोसिएशन्स इन नॉर्थ अमरीका’ के पूर्व अध्यक्ष प्रेम जैन, निदेशक बिरेन शाह एवं अन्य नेताओं के साथ समारोह में हिस्सा लिया। 

लोकेश मुनि ने कहा, ‘कैलिफोर्निया प्रांतीय एसेम्बली में गरिमामय वातावरण में, खासकर कैलिफोर्निया के सीनेटर तथा एसेम्बली के सदस्यों की गौरवशाली उपस्थिति में जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती मनाई जा रही है।’

उन्होंने कहा, ‘भगवान महावीर का दर्शन बहुत महत्वपूर्ण एवं प्रासंगिक है। आज यह उतना ही प्रासंगिक है जितना कि अतीत में उपयोगी था।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News