Kundli Tv- वशीकरण की देवी भरेगी बोरिंग लाइफ में रोमांस के रंग

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 03:12 PM (IST)

PunjabKesariये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)

PunjabKesariआज शनिवार 21 जुलाई को आषाढ़ महीने के गुप्त नवरात्र की नवमी तिथि पर नवी महाविद्या मातंगी का पूजन किया जाएगा। देवी मातंगी दस महाविद्याओं में से नवी महाविद्या हैं। देवी मातंगी का शारीरिक वर्ण गहरे हरे-नीले रंग का है। देवी तंत्र क्रियाओं में पारंगत हैं, पूर्ण तंत्र ज्ञान की ज्ञाता हैं। इंद्रजाल या जादुई शक्ति से देवी परिपूर्ण हैं। वाक सिद्धि, संगीत तथा अन्य ललित कलाओं में निपुण, सिद्ध विद्याओं से सम्बंधित हैं। महाविद्या मातंगी, केवल मात्र वचन द्वारा त्रिभुवन में समस्त प्राणियों तथा अपने घनघोर शत्रु को भी वश में करने में समर्थ हैं। जिसे सम्मोहन क्रिया या वशीकरण कहा जाता हैं। देवी सम्मोहन विद्या की अधिष्ठात्री हैं। 

PunjabKesari
शक्ति संगम तंत्र के अनुसार कालांतर में लक्ष्मी-नारायण कैलाश पर्वत पर शंकर-पार्वती से मिलने गए। लक्ष्मी-नारायण अपने साथ शंकर-पार्वती के लिए खाने हेतु मिष्ठान ले गए व उन्हें भेंट स्वरूप प्रदान किया। शंकर-पार्वती के मिष्ठान को खाते समय झूठा मिष्ठान नीचे धरती पर गिर गया। जिससे हरित वर्ण वाली दासी ने जन्म लिया जो मातंगी कहलाई। महाविद्या मातंगी, मतंग मुनि की पुत्री के रूप में जानी जाती हैं। देवी का घनिष्ठ सम्बन्ध उच्छिष्ट भोजन पदार्थों से है, देवी तभी उच्छिष्ट चांडालिनी नाम से विख्यात हैं। मातंगी नील कमल के समान कांति युक्त हैं, तीन नेत्रों से युक्त इन्होंने अर्धचन्द्र को अपने मस्तक पर धारण किया हुआ हैं। देवी चार भुजाओं से युक्त हैं। दाहिनी भुजा में वीणा व मानव खोपड़ी धारण करती हैं तथा बायें भुजा में खड़ग व अभय मुद्रा प्रदर्शित करती हैं। देवी के संग सर्वदा तोता पक्षी रहता है तथा ह्रीं बीजाक्षर का जप करता रहता हैं। देवी मातंगी के विशेष पूजन उपाय व जाप से वैवाहिक जीवन सुखमय होता हैं, अभिलाषाएं पूरी होती हैं और जीवन में सुखों की वृद्धि होती है।

PunjabKesari
स्पेशल पूजन विधि: घर की उत्तर दिशा में फिरोजी रंग का कपड़ा बिछाकर देवी मातंगी का चित्र व यंत्र स्थापित करें। शुद्ध घी का दीप करें, सुगंधित धूप करें, नीले रंग के फूल चढ़ाएं, सिंदूर व काजल से तिलक करें, नारियल का फलाहार चढ़ाएं व गुड़ तिल से बनी रेवड़ियों का भोग लगाएं। इस विशेष मंत्र को 108 बार जपें। इसके बाद फल व भोग किसी गरीब को बांट दें।

PunjabKesari

स्पेशल मंत्र: ह्रीं क्लीं हूं मातंग्यै फट् स्वाहा॥

स्पेशल मुहूर्त: सुबह 08:00 से सुबह 09:00 तक।


शुभ मुहूर्त: अगर आज आप किसी को प्रपोज़ करने की सोच रहे हैं या किसी खास से अपने मन की बात कहना चाहते हैं तो.बिंदास इज़हार करें अपने दिल का हाल और इसके लिये सबसे बेस्ट टाइम है- 12:27-14:09


अगर आज आप कोई टू व्हीलर या फोर व्हीलर गाड़ी खरीदना चाहते हैं, तो वाहन खरीदने के लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 15:51-17:33


आज आप कोई नया कंस्ट्रक्शन करवा रहे हैं या कोई नींव रखना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बेस्ट टाइम है- 07:22-09:04


अगर आज आप बेबी की डिलीवरी के लिए सीजेरियन करवाने की सोच रहे हैं तो इसके लिये अच्छा समय रहेगा- 15:51-17:33


अगर आज आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने की सोच रहें है तो बयाना लेने और देने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा- 10:46-12:27


अगर आज आप शेयर बाजार या कमोडिटी मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो इसके लिए लकी टाइम रहेगा- 12:27-14:09


अगर आज कोर्ट-कचहरी में किसी मामले में दरख्वास्त देने की सोच रहे हैं तो इसके लिये शुभ मुहूर्त रहेगा- 10:46-12:27


अगर आज आप सोने या चांदी की ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 15:51-17:33


आज अगर कोई नया बिजनेस शुरु करने की सोच रहें है तो इसके लिए अच्छा टाइम रहेगा- 07:22-09:04


अगर आज आप फाइनेंसियल लेन-देन करना चाहते हैं तो इसके लिए बेस्ट टाइम रहेगा- 10:46 to 12:27


उपाय चमत्कार
गुड हेल्थ के लिए:
देवी मातंगी पर चढ़े बादाम का सेवन करें। 

गुडलक के लिए: काले शिवलिंग के पास तिल के तेल का दीपक करें। 

विवाद टालने के लिए: देवी मातंगी पर लाल और काला डोरा चढ़ाएं। 

नुकसान से बचने के लिए: देवी मातंगी पर चढ़ा पालक का गुच्छा काली गाय को खिलाएं।

प्रोफेशनल सक्सेस के लिए: शनि चालीसा का पाठ करें। 

एजुकेशन में सक्सेस के लिए: देवी मातंगी पर चढ़ी पेंसिल का इस्तेमाल करें। 

बिज़नेस में सफलता के लिए: काले शिवलिंग पर चढ़ा सिक्का पर्स में रखें। 

पारिवारिक खुशहाली के लिए: शाम के समय घर में लोहबान से धूप करें।

लव लाइफ में सक्सेस के लिए: देवी मातंगी पर चढ़ा काजल इस्तेमाल करें। 

मैरिड लाइफ में सक्सेस के लिए: देवी मातंगी पर चढ़ा नारियल पति-पत्नी खाएं।

आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com

Kundli Tv- इन राशियों के लोग दूसरों पर लुटाते हैं पैसा 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News