Kharmas: जानें कब समाप्त होगा खरमास, इस दिन से शुरू होंगे सभी मांगलिक कार्य
punjabkesari.in Saturday, Jan 13, 2024 - 07:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kharmas 2024 Date: सनातन धर्म में खरमास को शुभ नहीं माना जाता। लोग नए साल की शुरुआत को बहुत ही धूम-धाम से मना रहे हैं लेकिन खरमास चलने के कारण अभी भी शुभ और मांगलिक कामों में रोक लगी हुई है। खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर 2023 से हुई थी। शास्त्रों में खरमास की अवधि एक माह के लिए मानी गई है। जब सूर्य मीन या धनु राशि में गोचर करते हैं तो उसी दिन से खरमास की शुरुआत हो जाती है। सूर्य 15 जनवरी 2024 को मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इसी के साथ ही खरमास का समापन हो जाएगा और फिर से सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। तो आइए जानते हैं कि कब से समाप्त हो रहा है खरमास और कब-कब बजेगी शादी की शहनाइयां।
Kharmas will end on this day इस दिन समाप्त होगा खरमास
खरमास की समाप्ति 15 जनवरी को मकर संक्रांति वाले दिन होगी। सूर्य जब मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो इस दिन से ही खरमास खत्म हो जाएगा और फिर खरमास के खत्म होते ही सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। मकर संक्रांति के दिन सूर्य का प्रकाश तेज होने लगता है। इस दिन से ही देवी-देवताओं के शुभ दिन शुरू हो जाते है।
Auspicious wedding date in 2024 शुभ विवाह 2024 की तारीख
जनवरी- 16,17, 20, 21, 22, 27, 29, 30 और 31
फरवरी- 4, 6, 7, 8,12,13,17, 24, 25, 26 और 29
मार्च- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7,10,11 और 12
अप्रैल-18, 19 और 20
जुलाई- 9, 1,12,13,14 और 15
नवंबर- 12,13,16,17,18, 22, 23, 25, 26, 28 और 29
दिसंबर- 4, 5, 9,10 और 14
Why do not auspicious works happen in Kharmas खरमास में क्यों नहीं होते शुभ काम
माना जाता है कि सूर्य जब धनु या मीन राशि में प्रवेश करते हैं तो ऐसे में बृहस्पति और सूर्य का प्रभाव कम होने लगता है। सूर्य की गति धीमी हो जाती है इसलिए कोई भी शुभ काम खर मास में नहीं किया जाता।