Good Luck Signs 2025: 31 दिसंबर से पहले दिखें ये 10 संकेत, तो समझ लें 2026 में शुरू होंगे अच्छे दिन
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 07:13 AM (IST)
Good Luck Signs 2025: वर्ष के खत्म होते-होते कई बार जीवन में ऐसे परिवर्तन दिखाई देने लगते हैं जो संकेत देते हैं कि बुरा समय समाप्त हो चुका है और अब नई संभावनाओं का दौर शुरू होने वाला है। ज्योतिष और आध्यात्मिक मान्यताओं के अनुसार 31 दिसंबर तक यदि व्यक्ति के जीवन में कुछ विशेष अनुभव होने लगें, तो यह आने वाले वर्ष में सौभाग्य, प्रगति और सकारात्मक बदलावों का संकेत माना जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि कठिन समय एक परीक्षा की तरह होता है। यदि इस दौरान व्यक्ति धैर्य, समझदारी और संयम बनाए रखे, तो वह जल्दी ही इस परीक्षा में सफल हो जाता है। ऐसे समय में कई संकेत स्वयं जीवन दिखाने लगता है कि अब अच्छे दिन आने वाले हैं। यहां जानिए वे 10 शुभ संकेत, जो बताते हैं कि आपका बुरा समय खत्म हो रहा है और 2026 आपके लिए सौभाग्य लेकर आने वाला है।

शुभ और सकारात्मक सपने दिखना
यदि हाल ही में आपको ऊंचाई पर चढ़ने, साफ पानी, भगवान या किसी दिव्य गुरु के दर्शन जैसे सपने दिखने शुरू हो जाएं, तो यह स्पष्ट संकेत है कि आपकी बाधाएं दूर होने लगी हैं और किस्मत आपके पक्ष में आ रही है।
पूजा-पाठ में मन लगने लगे
जब बुरा समय घटने लगता है, तो व्यक्ति की आध्यात्मिक ऊर्जा स्वतः सक्रिय हो जाती है। अचानक ध्यान, मंत्र-जप, पूजा या धार्मिक ग्रंथ पढ़ने में मन लगना शुभ संकेत माना जाता है।

नींद का बेहतर होना
रात में गहरी नींद आना और सुबह उठकर तरोताज़गी महसूस होना मानसिक शांति का संकेत है। यहां तक कि ब्रह्ममुहूर्त (3–5 बजे) में नींद खुलना भी आध्यात्मिक उन्नति और बुरा समय समाप्त होने का संकेत माना जाता है।
पुराने रुके हुए काम बनने लगना
जो कार्य लंबे समय से अटके थे, यदि अब तेज़ी से पूरे होने लगें, तो यह संकेत है कि नकारात्मक ग्रहों का प्रभाव कम हो चुका है और सफलता का मार्ग खुल रहा है।

घर के माहौल में सकारात्मक बदलाव
परिवार के सदस्यों के बीच तनाव कम होना, घर में हल्का व खुशनुमा माहौल बनना और बेवजह की बहसों का बंद होना यह दर्शाता है कि नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव समाप्त हो चुका है।
आत्मविश्वास और ऊर्जा में वृद्धि
अचानक खुद को ज़्यादा आत्मविश्वासी, ऊर्जावान और निर्णय लेने में सक्षम महसूस करना सफलता की ओर बढ़ने का संकेत है। बुरा समय भ्रम पैदा करता है, जबकि अच्छा समय आने पर मन स्पष्ट और शांत होने लगता है।

अचानक धन लाभ या नए अवसर मिलना
पुराना रुका पैसा मिलना, नौकरी या व्यवसाय में नए अवसर बनना, अप्रत्याशित लाभ होना। ये सभी अच्छे समय के आगमन के सबसे प्रमुख संकेत माने जाते हैं।
तनाव और चिंता में कमी
यदि छोटी-छोटी बातें अब आपको परेशान नहीं करतीं, और चुनौतियां पहले की तुलना में आसान लगने लगती हैं, तो यह दर्शाता है कि समस्याएं अब आपके जीवन से दूर हो रही हैं और परिस्थिति आपके पक्ष में काम कर रही है।
अच्छे लोगों का जीवन में प्रवेश
बुरा समय खत्म होने पर अच्छे, सकारात्मक और मददगार लोग आपके जीवन में प्रवेश करने लगते हैं। कभी-कभी कोई ऐसा व्यक्ति भी मिलता है जो आपको कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाल देता है। इसे दैवीय मदद का संकेत माना जाता है।
पुरानी नकारात्मक यादों से मुक्ति मिलना
जब मन अचानक हल्का महसूस होने लगे और अतीत की चोटें कम होने लगे, तो समझिए कि जीवन आपको आगे बढ़ने का अवसर दे रहा है। यह मानसिक और आध्यात्मिक दोनों स्तर पर शुभ संकेत है।
यदि 31 दिसंबर 2025 तक आपके जीवन में ये संकेत दिखाई देने लगें, तो समझ लें कि 2026 आपके लिए नए अवसर, किस्मत की मजबूती और सकारात्मक बदलावों का वर्ष साबित होने वाला है।



