इंगलैंड के शहर लूटन में निकाली ‘खालसा वहीर’

punjabkesari.in Wednesday, Jun 14, 2023 - 08:10 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लंदन (सर्बजीत सिंह बनूड़): इंगलैंड के शहर लूटन में खालसा वहीर निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में सिख संगत और नौजवान शामिल हुए। खालसा वहीर गुरु नानक गुरुद्वारा साहिब लूटन से पांच प्यारों के नेतृत्व में शुरू हुई जो पूरे शहर से होते हुए वापस गुरुद्वारा साहिब में आकर समाप्त हुई। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

नौजवानों ने अपने वाहनों और कारों पर खालिस्तान के नीले और नारंगी झंडे लगाए थे। युवाओं ने जरनैल सिंह भिंडरांवाला, दीप सिद्धू, अमृतपाल सिंह सहित बंदी सिखों के समर्थन में नारे लगाए। सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन के पूर्व नेता कुलवंत सिंह मुथड़ा, बलविंद्र सिंह ढिल्लों, अजयपाल सिंह नागोके, जसपाल सिंह सलोह, गुरप्रीत सिंह सहित कई अन्य सिख खालसा वहीर में पहुंचे थे। यू.के. के पंथक नेताओं ने पंजाब में नौजवानों को जेल भेजने और उन पर झूठे मुकद्दमे डालने की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र के इशारे पर पंजाब सरकार ने खालसा वहीर को दबाने का प्रयास किया।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News