Kedarnath Yatra: केदारनाथ में हैलीकॉप्टर की एमरजैंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 7 यात्री

punjabkesari.in Saturday, May 25, 2024 - 06:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून/रुद्रप्रयाग (प.स.): केदारनाथ में एक निजी कंपनी के हैलीकॉप्टर को तकनीकी गड़बड़ी के कारण आपात स्थिति में हैलीपैड से कुछ ही मीटर की दूरी पर उतारना पड़ा। हैलीकॉप्टर में 6 श्रद्धालुओं समेत 7 लोग सवार थे और सभी सुरक्षित हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि हैलीकॉप्टर में सवार पायलट और सभी श्रद्धालु सुरक्षित हैं और श्रद्धालुओं को भगवान केदारनाथ के दर्शन करा दिए गए हैं। रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, घटना सुबह 7 बजे की है जब क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हैलीकॉप्टर ने गुप्तकाशी और सोनप्रयाग के बीच शेरसी  हैलीपैड  से  केदारनाथ  के लिए उड़ान भरी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News