Kedarnath Dham: बिना पंजीकरण वाले वाहनों की केदारनाथ मार्ग पर नहीं होगी एंट्री

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2024 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

रूद्रप्रयाग/देहरादून (एजैंसी): उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जनपद स्थित श्री केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद मात्र सात दिनों में शुक्रवार सुबह तक एक लाख अस्सी हजार से अधिक यात्री पहुंच चुके हैं। इसके अलावा, अत्यधिक संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ धाम सहित, पैदल मार्ग एवं रास्ते में हैं। धाम सहित यात्रा पड़ावों पर रुकने की एक निश्चित क्षमता है। 

जनपद में स्थित पार्किंगों की भी एक निश्चित क्षमता है। इसलिए प्रशासन ने बिना पंजीकरण के आने वाले यात्री वाहनों  के प्रवेश पर कड़ाई से रोक लगा दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News