Katra News: श्रद्धालुओं को भा रही है शाम के समय निकलने वाली शोभायात्रा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 11:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): कटड़ा में सनातन धर्म सभा द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन आयोजकों द्वारा माता रानी की भव्य झांकियों सहित अन्य कई झांकियों की प्रस्तुति दी जा रही है। इस भव्य शोभायात्रा के आयोजन में स्थानीय जनता सहित सनातन धर्म सभा कटड़ा द्वारा विशेष योगदान दिया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सनातन धर्म सभा के सदस्य रतन चंद, ठाकुर करण सिंह, अजय शर्मा, आर एस मन्हास, राज कुमार पादा, हिमांशु शर्मा आदि ने बताया कि सनातन धर्म सभा द्वारा इस शुभ यात्रा के आयोजन का मुख्य मकसद है कि कटड़ा सहित बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालु माता की विभिन्न रूपों के दर्शन सहित संस्कृति नृत्यों को देख सकें।

उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में विभिन्न भूमिका निभाने के लिए स्थानीय बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आखिरी के दिनों में यह शोभा यात्रा आकर्षित झांकियो के साथ निकाली जाएगी।

भूमिका आरती में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु
वैष्णो देवी यात्रा के मुख्य पड़ाव पर भूमिका मंदिर परिसर में प्रतिदिन शाम की आरती का आयोजन हो रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में मां भगवती के दर्शनों को आए श्रद्धालुओं द्वारा भी भाग लिया जा रहा है। श्रद्धालु शाम की इस आरती में भाग लेकर अपने आपको धन्य समझ रहे हैं।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News