नेपाल में मना कुकुर तिहार: माला पहनाकर, तिलक-आरती से कुत्तों की वफादारी का अदा किया शुक्रिया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 09:53 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

काठमांडू (इंट): नेपाल में 5 दिनों तक चलने वाले तिहार फैस्टिवल की शुरूआत 23 अक्तूबर से हुई। दूसरे दिन कुकुर तिहार मनाया गया। इस दिन कुत्तों को उनकी वफादारी के लिए देवदूत के रूप में पूजा जाता है। त्यौहार के पहले दिन काग तिहार होता है जिसमें कौओं के लिए छत पर पकवान रखे जाते हैं। कुकुर तिहार के तहत तिलक-माला और आरती उतारकर श्वानों को कई पकवान खिलाए गए।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

नेपाल पुलिस ने भी अपने डॉग स्क्वॉड के साथ इस त्यौहार को मनाया। नेपाल पुलिस का कैनाइन डिवीजन भी डॉग्स को उनकी सेवा और योगदान के लिए सम्मानित करने के लिए सालाना समारोह आयोजित करता है।

डिवीजन के दर्जनों श्वानों में से एक को केस सुलझाने में उनकी भूमिका के आधार पर ‘डॉग ऑफ द ईयर’ की उपाधि दी गई। इसके अलावा मैडल उन कुत्तों को भी दिए गए जिन्होंने अपने स्पैशल एरिया में अपराध के रहस्यों को सुलझाने, सबूत इकट्ठा करने, खोज और बचाव में सहायता करने तथा नशीले पदार्थों के व्यापारियों को पकड़ने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News