लव राशिफल 3 जुलाई- मन क्यों बहका रे बहका आधी रात को
punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 02:14 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आपका स्वाभाविक आकर्षण आज और निखरेगा, जिससे कोई आपके करीब आने का साहस करेगा। यदि रिलेशनशिप में हैं, तो रोमांस और सरप्राइज़ का दिन है। अहंकार को बगल में रख दें, प्यार में झुकना कमजोरी नहीं है।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आप स्थिरता चाहते हैं लेकिन आज का दिन थोड़ी बेचैनी ला सकता है। पार्टनर की छोटी अनदेखी आपको चुभ सकती है। आज कुछ कहने से पहले महसूस करना ज़रूरी है। सिंगल हैं तो किसी पुराने प्रेमी की यादें लौट सकती हैं।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज आप अपने रिश्ते में भावनात्मक गहराई महसूस करेंगे। किसी छोटी-सी बात पर टकराव हो सकता है, लेकिन वो आपके बंधन को और मज़बूत करेगा। अकेले हैं तो कोई काफी परिचित सा अजनबी अचानक दिल के करीब आ सकता है।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आपकी बातों में जादू होगा लेकिन दिल की बातों को छुपाकर न रखें। लव लाइफ में स्पष्टता से ही सच्ची नज़दीकियां बनेंगी। किसी नए आकर्षण की शुरुआत हो सकती है खासकर सोशल मीडिया से।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) दिल को आज समझदारी से संभालना होगा। रिश्तों में सुरक्षा की जरूरत बढ़ेगी। अपने पार्टनर को ये जताएं कि आप उनके लिए कितने समर्पित हैं। सिंगल हैं तो कोई भावुक बातचीत गहराई से छू सकती है।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज प्यार की भाषा भावनाओं से ज़्यादा, व्यवहार में दिखेगी। आप और आपका साथी साथ होकर भी चुप रह सकते हैं और वो चुप्पी भी मीठी होगी। सिंगल हैं तो ऑफिस या काम से जुड़ा कोई व्यक्ति आकर्षण पैदा कर सकता है।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) प्रेम में सौंदर्य, संतुलन और संवाद ये तीनों आज आप पूरी तरह जिएंगे। कोई खास पल आज यादगार बन सकता है। अगर हाल ही में बहस हुई थी, तो आज मेल-मिलाप के संकेत प्रबल हैं।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज भावनाएं तीव्र होंगी पर नियंत्रण भी ज़रूरी है। पार्टनर के साथ गहरी बातें होंगी, जो बंधन को मजबूत करेंगी। सिंगल हैं तो कोई रहस्यमयी व्यक्ति आपके दिल में दस्तक दे सकता है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) प्रेम में आज थोड़ी हलचल और मस्ती दोनों बनी रहेगी। कोई छोटी-सी यात्रा या डेट प्लान करें नई ऊर्जा आएगी। अगर अकेले हैं तो कोई विदेशी कनेक्शन या दूर से जुड़ा व्यक्ति आकर्षित कर सकता है।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आपका गंभीर और स्थिर स्वभाव आज प्रेम में सुरक्षा देगा लेकिन भावनाएं व्यक्त करने की ज़रूरत भी है। रिश्ते में मैं हूं तुम्हारे साथ कहना आज जादू करेगा। अकेले हैं तो किसी पुराने परिचित से रिश्ता नया रूप ले सकता है।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज आप रिश्तों में मानसिक जुड़ाव चाहेंगे। पार्टनर से गहरी, थोड़ी अलग-सी बातचीत हो सकती है। किसी सामाजिक कारण या विचार पर दोनों का एकमत होना संबंध को नई दिशा देगा।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) दिल बहुत कोमल रहेगा और आप बिना शब्दों के ही अपने प्यार को महसूस करवा सकते हैं। आज का दिन रोमांटिक कल्पनाओं और हकीकत को जोड़ने का है। किसी पुराने प्रेम की स्मृति आज मन को भिगो सकती है।